UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. 5 दिनों तक चली यह परीक्षा 10 पालियों में पूर्ण हुई. वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से 2 सॉल्वर और 2 अभ्यर्थी समेत 5 लोगों को परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में  गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन था और अंतिम पाली के दौरान यह लोग परीक्षा में सेंधमारी के प्रयास में जुटे थे. वाराणसी के भेलूपुर और लंका थाना क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी हुई है.


एबीपी लाइव को  मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन 31 अगस्त को अंतिम पाली के दौरान वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से दो अभ्यर्थी दो सॉल्वर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें भेलूपुर थाना अंतर्गत बंगाली टोला इंटर कॉलेज में प्रयागराज के अभ्यर्थी अतुल देवपाल केस जगह पर सॉल्वर सतीश कुमार पाल परीक्षा देने आया था.


बायोमेट्रिक मिलाने पर पुलिस को हुआ शक


बायोमेट्रिक मिलान के दौरान पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा लंका थाना अंतर्गत एक परीक्षा केंद्र पर बिहार के श्रीकांत दूसरे युवक की जगह पर परीक्षा देने पहुंचा था और प्रतापगढ़ के प्रदीप सिंह जिसने प्रमोद सिंह के नाम पर प्रथम पाली में परीक्षा दी, इन दोनों को लंका थाना अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. वहीं आजमगढ़ का रहने वाला विशाल कुमार इस मामले में सहयोगी के रूप में केंद्र के बाहर मौजूद था उसे भी पुलिस ने दबोच लिया.


आरोपियों से पूछताछ जारी


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से उनसे पूछताछ जारी है. निश्चित ही बायोमेट्रिक मिलान के आधार पर इन्हे पकड़ने में पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की. इससे पहले 23, 24, 25 अगस्त और 30 अगस्त को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न कराया गया. इस दौरान वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कड़ी निगरानी देखने को मिली.


ये भी पढ़ें: दो कैदियों ने दी UP सिपाही भर्ती परीक्षा, सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे थे परीक्षा केंद्र