UP Police Exam: जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा जगह-जगह आयोजित की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बावजूद पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में हर रोज सेंधमारी करने की कोशिश सामने आरही है, दूसरे दिन आयोजित 24 अगस्त को हुई परीक्षा को लेकर अलीगढ़ के नौरंगाबाद डीएवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में ऐसे एक सॉल्वर को पकड़ा है.


जांच के दौरान बायोमीट्रिक व एआई में आरोपी फेल हो गया जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया.  देर रात तक आरोपी खुद को असली परीक्षार्थी बताते हुए सुरक्षाकर्मियों को घुमाता रहा, पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ अलीगढ़ के क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा पूछताछ करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी गई है.


पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी
पूरे मामले को लेकर अलीगढ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी फिरोजाबाद के विकास यादव नाम के अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया हुआ था. इस दौरान बायोमीट्रिक प्रक्रिया के दैरान जब उसकी पहचान नहीं हो पाई तो सुरक्षाकर्मियों को शक होने लगा, लेकिन फिर भी आरोपी खुद को मंडवा फिरोजाबाद निवासी विकास यादव बताते हुए पुलिस को चकमा देता रहा था. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी के द्वारा कई बार जांच की गई तो जब आरोपी के आंख, अंगूठे आदि की पहचान का पूरे तरीके से मिलान नहीं हुआ तो आरोपी को पुलिस के द्वारा सॉल्वर मान लिया गया और क्वार्सी थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी.


एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया अलीगढ़ ने 20 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है, पहली पाली में 8,904 अभ्यर्थियों में से 6,639 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2265 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. दूसरी पाली में 8,904 अभ्यर्थियों में से 6,024 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए व 2080 ने अबतक परीक्षा छोड़ दी.  दूसरी तरफ अलीगढ़ में पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं लेकिन सेंध करने वाले अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है यही कारण है कि पुलिसकर्मी भी मुस्तैदी के साथ ऐसे सेंध मारो को सलाखों के पीछे भेजने के लिए तैयार बैठे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: 'सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी...' यूपीएस को लेकर नेहा सिंह राठौर का मोदी सरकार पर तंज