UP Police Exam Paper Leak Case: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी प्रमोद पाठक को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. प्रमोद पाठक की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए. अधिकारियों ने बताया कि अन्य राज्यों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाने वाला गिरोह एक्टिव है.
पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में STF को कामयाबी
आरोपी प्रमोद पाठक पेपर लीक गिरोह का एक सदस्य है. एसटीएफ ने मुखर्जी नगर से प्रमोद पाठक को धर दबोचा. आरोपी के पास से पेपर लीक से जुड़े दस्तावेज बरामद होने का दावा किया जा रहा है. पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 37 का रहने वाला है. एसटीएफ की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है.
दिल्ली के मुखर्जीनगर से आरोपी को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस के लिए 75 जिलों में सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित हुई थी. 60 हजार पदों के लिए परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाकर बवाल खड़ा कर दिया. विपक्ष ने भी पेपर लीक मामले में सरकार पर निशाना साधा.
सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों और विपक्ष के बढ़ते दबाव से आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दखल देना पड़ा. उन्होंने यूपी पुलिस की सिपाही परीक्षा को रद्द करने के साथ छह महीनों में दोबारा परीक्षा लेने की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री योगी की घोषणा के बाद सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी. यूपी एसटीएफ सरकार के आदेश पर पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच कर रही है. जांच का जिम्मा मिलने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वालों पर लगातार एक्शन जारी है.
Lok Sabha Election 2024: यूपी की इस सीट पर उम्मीदवार बदलने के मूड में BJP! जल्द हो सकता है एलान