UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश में चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी सकुशल संपन्न हो गई. इस दिन प्रदेश के सभी 67 जिलों में परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को 1174 केंद्रों पर 6,57,443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 25 हजार पुलिसकर्मी और 2300 मजिस्ट्रेट तैनात रहे. वहीं चेकिंग के दौरान 72 संदिग्ध चिन्हित हुए.


परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,57,443 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया. इसमें पहली पाली में 3,21,322 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,12,155 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इस पाली में 30 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये. हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया. इसी तरह दूसरी पाली में 3,36,121 अभ्यर्थी उपस्थि रहे जबकि 4,12,418 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इसी पाली में 42 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये पर इन्हे पेपर देने दिया गया. दोनों पालियों में 68.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.


परीक्षा के दूसरे दिन 15 आरोपियों पर केस दर्ज 
नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही. परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा के दूसरे दिन पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जबकि 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इनमें एसटीएफ ने शुक्रवार को लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बहाने ठगी के आरोप में अनिरुद्ध मोदनलाल को अरेस्ट किया है. यह आरोपी टेलीग्राम चैनल बनाकर लोगों को ठग रहा था. इसके अलावा बोर्ड की ओर से पेपर लीक की अफवाह फैलाने के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज में एफआईआर दर्ज करायी गयी.


इधर, फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कानपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे शख्स को पुलिस और जांच टीम ने पकड़ लिया है, आरोपी बिहार का रहने वाला है. उसने पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए दो लाख रुपये में डील की थी. आरोपी के खिलाफ के पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: योगी के मंत्री खटीक बोले- 'राक्षस प्रवृत्ति की है ममता सरकार, संहार का आ गया समय'