Prayagraj News: प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में महिला मरीज के परिजनों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी डाक्टरों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है. बुजुर्ग महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोपी तीन डॉक्टरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़िता बुजुर्ग महिला कुन्नू देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया है और मुकदमा अज्ञात डाक्टरों के खिलाफ दर्ज किया गया है.


आरोपी डाक्टरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 75 और 76 के तहत केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी डॉक्टर्स की पहचान की जा रही है. एफआईआर के मुताबिक बांदा की रहने वाली बुजुर्ग महिला कन्नो देवी अपनी बहू सुमन का इलाज कराने के लिए सोमवार को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल आई थी. शाम को करीब सात बजे वार्ड नंबर 12 में जांच रिपोर्ट दिखाने के दौरान डॉक्टरों ने उसके बेटे की पिटाई शुरू की. 


UP Politics: 3 चुनाव का इंतजार, खामोशी और मेहनत का फल, अब बन गई राह


महिला के साथ बदसलूकी
आरोप है कि बीच बचाव करने पर बुजुर्ग महिला और उसके भतीजे को भी पीटा गया. इसके अलावा महिला के साथ बदसलूकी भी की गई. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कई डॉक्टर्स मिलकर कन्नो देवी के बेटे की बेरहमी से पिटाई कर रहे है. पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


दूसरी तरफ इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी जांच बिठा दी है. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वत्सला मिश्रा के मुताबिक इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा कि इस तरह की घटनाएं अस्पताल में दोबारा न हो.