Etah News: एटा की सड़कों पर शनिवार देर शाम अचानक पुलिस ही पुलिस देखकर लोग हैरत में पड़ गए. लोग जानना चाहते थे कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अचानक क्यों आ गयी? इतना ही नहीं एटा के पुलिस कप्तान हाथ में डंडा लिए इन सबका नेतृत्व कर रहे थे. दरअसल चैत्र नवरात्रि और रमजान को लेकर कानून व्यवस्था बेहतर रखने पर जोर देने और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा के लिए प्रशासन के निर्देश पर पुलिस सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रही है.


एटा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में शनिवार देर शाम पूरे शहर में पुलिस पेट्रोलिंग की गई. इस मौके पर एटा के जीटी रोड से अतिक्रमण भी हटवाया गया. भीड़ भाड़ वाले बाजारों और फुटपाथ पर किये गए अतिक्रमण को नगर पालिका के ईओ दीप वार्ष्णेय ने अपने कर्मचारियों से हटवाया. एटा की जीटी रोड पर सीवर की खुदाई भी होनी है इसलिए सड़क और फुटपाथ का अतिक्रमण हटाया गया.


UP MLC Election 2022: गाजीपुर में दिलचस्प हुआ विधान परिषद चुनाव, जानें समीकरण 


नवरात्रि और रमजान को ध्यान में रखते हुए शहर में साफ-सफाई रखने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले इसलिये आज पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर उतरकर पेट्रोलिंग की.


इस अवसर पर सीओ सिटी कालू सिंह ने बताया कि प्रशासन के प्रतिदिन पेट्रोलिंग करने के आदेश के क्रम में शनिवार को एटा में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ सड़क पर उतरकर पेट्रोलिंग की.


इस अवसर पर शहर के अतिक्रमण को भी हटाया गया. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि नवरात्रि और रमजान को लेकर शहर में विशेष व्यवस्था की जा रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ रखने के लिए पेट्रोलिंग की गई जो अब प्रतिदिन जारी रहेगी.


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान