(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसा शिकंजा, पत्नी और उसके भाइयों की धर पकड़ के लिये बनाई गईं पांच टीमें
यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के नजदीकियों की धर पकड़ के लिये अभियान तेज कर दिया है. मुख्तार की पत्नी और उसके दो भाइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इसके लिये पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार अपराधी और माफियाओं के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है. पूर्वांचल के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई करते हुये उसकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है. अब यूपी पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की बीवी अफसां अंसारी, उसके दो भाई और पांच अन्य को पकड़ने के लिये पांच टीमें बनाई हैं. आपको बता दें कि इन पर गैंगस्टर एक्ट, समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर कार्रवाई की गई है. इन पर दूसरों की जमीनों पर अवैध कब्जे करना और धन उगाही के आरोप हैं.
जारी हो चुका है गैर जमानती वारंट
आपको बता दें कि मुताबिक मुख्तार की पत्नी आफसां अंसारी और उनके दो भाई सहित 5 के खिलाफ अवैध कब्जा करने के मामले में कार्रवाई करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
Police forms five teams to nab gangster Mukhtar Ansari's wife Afsan Ansari, her two brothers & five others. They are booked under UP Gangsters and Anti-Social Activities (Prevention) Act for their alleged involvement in criminal activities, trespassing & earning money illegally
— ANI UP (@ANINewsUP) September 28, 2020
मऊ में केस दर्ज हुआ है
मऊ जिले के दक्षिणटोला थाना पर 9 जुलाई को पंजीकृत केस में विवेचना के दौरान यह कार्रवाई की गई है. इस केस (129/2020) में आईपीसी की कई धारा और 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम लगाया गया है. इस मामले में विवेचना के दौरान मुख्तार की पत्नी और दो सालों के नाम सामने आये, यही नहीं इस केस में पांच अन्य लोग भी शामिल रहे हैं. इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सीजीएम मऊ के कार्यालय से इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें.
यूपी सरकार का बड़ा फैसला, नहीं सजेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, सार्वजनिक आयोजन पर लगी रोक