आयुष्मान की फिल्म 'Bala' के टीजर पर यूपी पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट, कहा.....तो ये न होता
आयुष्मान की फिल्म 'Bala'के टीजर पर यूपी पुलिस ने मजेदार ट्वीट किया है। यूपी पुलिस ने लिखा, 'अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता...।' फिल्म 12 नवबंर को रिलीज होगी।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आयुष्मान खुराना का नाम बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर की लिस्ट में शुमार हो चुका है। इस वक्त आयुष्मान अपने करियर के पीक पर हैं। बैक टू बैक उनकी फिल्में रिलीज पर हैं, जिनमें ड्रीम गर्ल, बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और गुलाबो सीताबो शामिल हैं। ड्रीम गर्ल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे बेशुमार प्यार मिल रहा है। इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'बाला' का भी टीजर भी टीजर रिलीज हो गया है और इसे भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'ड्रीम गर्ल' में जहां आयुष्मान लड़की की आवाज निकालते दिखेंगे, तो वहीं 'बाला' में आपको वो गंजे नजर आएंगे। 'बाला' की टीजर में ये साफ दिख रहा है कि फिल्म में आयुष्मान गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं और इसे छिपाने के लिए उन्हें टोपी का सराहा लेना पड़ रहा है। हालांकि, हवा का एक झोंका उनकी टोपी अपने साथ उड़ा ले जाता है और वो उदास हो जाते हैं।
यहां देखिए पहले फिल्म का टीजर...
It's time to make some bold, oops bald moves! 🏼https://t.co/4hfppYFRJz #BalaTeaser#DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @jaavedjaaferi @saurabhshukla_s #SeemaPahwa @nowitsabhi @MaddockFilms @JioCinema pic.twitter.com/EAa0GWRK3P
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 26, 2019
वहीं, यूपी पुलिस ने बाला के टीजर को री-ट्वीट करते हुए मजेदार कमेंट किया है। यूपी पुलिस ने लिखा, ' अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता...That is why, one must always wear helmet!’।
अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता... That is why, one must always wear helmet! VC: #BalaTeaser#RoadSafety @Uppolice @uptrafficpolice pic.twitter.com/ieZ5foHl06
— UP100 (@up100) August 26, 2019
यूपी पुलिस का ये ट्वीट वायरल हो गया है। यहां तक की आयुष्मान खुराना ने भी इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है। अपने इस कमेंट के जरिए यूपी पुलिस ने ये मैसेज दिया है कि बाइक चलाते वक्त हमें हेलमेट पहनना जरूरी है। बता दें कि बाला के आयुष्मान के अलावा भूमि पडनेकर और यामी गौतम भी लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म 12 नवबंर को रिलीज होगी।