UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्धनगर जिला ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. यहां जानें पूरी डिटेल.
![UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर UP Police Gautam Buddh Nagar ranked first for the ninth time in terms of response time of 'UP 112' says Officials UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/811073fa1b662c2fe89ad4e062b1d00d_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहे हैं. इस मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही गई है. ऐसे में पुलिस भी अपने कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर सजग हो रही है. इस बीच खबर है कि ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार प्रथम स्थान पर रहा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
उत्तर प्रदेश में ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय में जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार नौवीं बार प्रथम स्थान पर आयी है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पीआरवी वाहनों द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मार्च माह वर्ष 2022 में पूरे प्रदेश के ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है.
उन्होंने कहा कि ‘यूपी 112’ का औसत प्रतिक्रिया समय 6:38 मिनट रहा, जिसमें शहरी क्षेत्र का प्रतिक्रिया समय 5:49 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्र का औसत प्रतिक्रिया समय 7:03 मिनट रहा है. उन्होंने कहा कि जुलाई, 2021 से लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय में प्रथम आ रहा है.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)