(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kamlesh Tiwari Murder Case: पुलिस को मिले अहम सुराग, होटल में खून से सना कुर्ता मिला
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों हत्यारों जिस होटल में ठहरे हुये थे, उसका पता लगा है। इस होटल के कमरे से खून से सना कुर्ता व तौलिया मिला है
लखनऊ, एबीपी गंगा। कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसके तहत लखनऊ के खालसा इन होटल से एक बैग मिला है और इसके भीतर खून से सने हुये भगवा रंग के कपड़े मिले हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक हत्यारे इसी होटल में रुके थे। वे अपनी आईडी दिखाकर होटल में ठहरे थे। इनके नाम शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन है।
17 अक्टूबर को ये दोनों होटल के रूम नंबर G-103 में रुके थे। अगले दिन 18 तारीख को वारदात को अंजाम देकर दोपहर 1:37 बजे चेक-आउट किया था। जानकारी के मुताबिक होटल के कमरे के भीतर खून से सना कुर्ता और तौलिया बरामद हुआ है। यही नहीं जियो मोबाइल का डिब्बा और शेविंग किट भी मिली। इस बीच सूरत से अरेस्ट तीनों आरोपियों को लखनऊ लाया जा रहा है। सभी को ट्रांजिट रिमांड पर पर लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से मिला कमलेश तिवारी का परिवार
कमलेश तिवारी के परिजनों ने आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस दौरान सीएम ने डीजीपी ओपी सिंह को तलब किया।
कमलेश तिवारी के परिजनों ने 11 मांग का एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है। मृतक कमलेश का परिवार लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा है। खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने के साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। कुल 11 प्रमुख मांग को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया है। सीएम से मुलाकात के बाद पुलिस की टीम कमलेश तिवारी के परिवार के सदस्यों को लेकर सीतापुर रवाना हो गई।