Bulandshahar News: बुलंदशहर पुलिस ने किया हथियार सप्लायर गैंग का पर्दाफाश, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
Bulandshahr News Today: बुलंदशहर में हथियार सप्लाई करने वाले गैंग के 12 सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है.इनके दो साथी जो मुख्य भूमिका में हैं अभी फरार हैं. उनपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली नगर पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 12 हतियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अवैध हतियार सप्लायरों से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किया है.
बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस ने असलाह सप्लायर्स गैंग के 12 सदस्यों आदिल, साहिल, मो. आजम, दानिश, मोनिश, रजी अल्वी, शोएब, सतेन्द्र, दीपांशु, हिमांशू, नदीम और अजीम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 पिस्टल्स, 5 तमंचे, 11 हजार 500 रुपये नगदी और 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. ये सप्लायर अलग-अलग रेट पर दिल्ली एनसीआर में अवैध असलहों को सप्लाई कर बेचा करते थे. वहीं इन हथियार सप्लायरों के कांटेक्ट सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस के हथियार सप्लायर से भी बताई जा रहे हैं.
बुलन्दशहर कोतवाली नगर पुलिस ने 12 अवैध हतियार सप्लायरों को किया गिरफ्तार, दिल्ली NCR क्षेत्र में हतियार करते थे सप्लाई,12 पिस्टल,5 तमंचे,कारतूस,11500 रुपये,10 मोबाईल फोन बरामद। दो फरार हतियार सप्लायरों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का ईनाम किया घोषित। pic.twitter.com/y8myI4xVeY
— anubhav sharma (@anubhav57502441) May 22, 2024">
पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को एक इनपुट मिला था कि एक गैंग है, जो हथियारों की सप्लाई करता है. इस सूचना के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 पिस्टल 5 तमंचे जिंदा कारतूस, नगद रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
पुलिस की तरफ से उनके फोन चेक करने पर ये बात सामने आई कि यह एक संगठित गिरोह है, जो अवैध शस्त्रों की सप्लाई का काम करता है. यह जो 12 लोग पकड़े गए हैं उनके पास से अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. यह लोग एनसीआर क्षेत्र के अलग-अलग जनपदों में अवैध हथियार सप्लाई करते थे. इनके दो साथी जो मुख्य भूमिका में हैं अभी फरार हैं. इन दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है. जल्द इनको भी गिरफ्तार किया जाएगा. फरार अभियुक्त रिजवान के एक रिश्तेदार को पूर्व में एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में 25 अवैध OYO होटल सील, शिकायत के बाद प्राधिकरण का बड़ा एक्शन