Mathura Police News: यूपी सरकार प्रदेश में यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त करने के साथ साथ पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. जिसके लिए आज मथुरा में यूपी सरकार की मदद से पुलिस को टेक्निकल मजबूत बनाए जाने के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की गई. जिसमें मैप माई इंडिया के द्वारा यहां पर पुलिस लाइन में एसएसपी के साथ ट्रैफिक पुलिस को बताया गया कि भारतीय ऐप मैप माई इंडिया के द्वारा गूगल मैप की तरह से एक ऐप इजात किया गया है जोकि पूरे शहर में कहीं भी जाम या ट्रैफिक की अन्य समस्याओं को लेकर लोगों को पहले से जागरूक और सतर्क करने का काम करेगा.
जिसके लिए प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आपको अपने मोबाइल में ये मैपल्स इंडिया का एप डाउनलोड करना होगा और फिर आप अपनी गाड़ी के बैठकर कहीं भी कभी भी रास्ते में सफर के दौरान अपने इलाके या सड़क पर किसी भी समस्या की जानकारी पाकर पहले ही होशियार हो सकेंगे. क्योंकि मैप माई इंडिया एक ऐसा ऐप है जिसमें आप सड़क पर किसी भी सड़क दुर्घटना, जाम या अचानक आई आपदा के बारे में जानकारी कर सकते हैं.
चोरी की गई गाड़यों की हो सकेगी ट्रैकिंग
वहीं मथुरा एक धार्मिक नगरी होने के चलते यात्री भी इस ऐप के माध्यम से यहां की लोकल सड़कों को या रास्तों की जानकारी पा सकते हैं. इसी के साथ इस ऐप के द्वारा पुलिस भी अपराध का खुलासा या फिर अपराधी के द्वारा चोरी या घटना करके फरार होने वाली गाड़ी के बारे में पता कर सकती है. क्योंकि इस ऐप के द्वारा ट्रैकिंग व्यवस्था से ये पता लगाया जा सकता है की किसी नंबर की गाड़ी आखिर किस दिशा की तरफ जा रही है या कितनी स्पीड पर दौड़ रही है. इस लिए ये मैप माई इंडिया यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी वाला टेक्नोलॉजी का जरिया बनने जा रहा है.
UP News: यूपी में माफियाओं को सता रहा योगी सरकार का डर, अब इस इनामी माफिया ने कोर्ट में किया सरेंडर