बिजली गुल फिर भी किसानों को मिला बिल, DM ऑफिस पहुंते तो होमगार्ड ने तानी बंदूक, बोला...
प्रयागराज के एक गांव के किसानों को बिना बिजली सप्लाई के ही बिल भेज दिया गया। किसान जब शिकायत करने डीएम ऑफिस पहुंचे तो होमगार्ड ने उन्हें धमकी दे दी।
प्रयागराज, मो. मोईन। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बिजली के दाम तो बढ़ा दिए, लेकिन कई इलाकों में बिजली विभाग बिना बिजली सप्लाई के ही बिल भेज रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, गरीब किसान जब बिजली बिल की शिकायत डीएम ऑफिस पहुंचते हैं तो होमगार्ड उन पर बंदूक तान देता है... और गोली मारकर चीथड़े उड़ाने की धमकी देता है। जी हां... प्रयागराज के किसानों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
ये घटना तीन सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर बारा तहसील कैम्पस की है। मंगलवार का दिन होने की वजह से डीएम भानु चंद गोस्वामी उस दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत बारा तहसील में बैठे थे। वह जिस कमरे में बैठे थे, वहां भी पुलिस के कई जवानों को तैनात किया गया था। हॉल के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किये गए थे। दोपहर 12 बजे के करीब गींज गांव के कई किसान डीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या के निदान के लिए पहुंचे थे।
किसानों का आरोप था कि गांव के जिस हिस्से में यह रहते हैं, वहां पिछले साल ही बिजली के खंभे तो लगा दिए गए, लेकिन बिजली सप्लाई अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। हद तो तब हो गई जब बिना बिजली के ही लोगों को उसका बिल भी भेज दिया गया। किसान अपनी समस्या को लेकर डीएम साहब से मिलने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। घंटों बाद भी जब किसानों को डीएम से नहीं मिलने दिया गया तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी के चलते वहां मौजूद होमगार्ड ने किसानों को धमकियां देना शुरू कर दिया। होमगार्ड के एक जवान ने तो बाकायदा अपनी राइफल लोड कर किसानों पर तान दी और कहा... "ज्यादा चिल्लाने की कोशिश करोगे तो गोली मारकर चीथड़े भी उड़ा दिए जाएंगे।"
होमगार्ड की इस करतूत का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस बारे में डीएम भानु चंद गोस्वामी यह तो मानते हैं कि वीडियो उन्होंने भी देखा है। हालांकि कार्रवाई के बारे में वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं और कैमरे के सामने आकर कोई भी बयान देने से बच रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद डीएम भानु चंद गोस्वामी और योगी सरकार की खूब फजीहत भी हो रही है।