Watch: सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया नजरबंद, चढ़ा सियासी पारा
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है.
![Watch: सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया नजरबंद, चढ़ा सियासी पारा UP Police house Arrest Samajwadi Party MLA Amitabh Bajpai and Pradeep Yadav before called to Lucknow Watch Video Watch: सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया नजरबंद, चढ़ा सियासी पारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/75f651f561c0dbf8f74e8a9291e059431676434206114369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच तमाम विवादों पर दोनों ओर से बयानबाजी हो रही है. लेकिन गुरुवार को इटावा (Etawah) में यूपी पुलिस (UP Police) फिर से एक बार एक्टिव नजर आ रही है. यहां सपा विधायक प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी से विधायक प्रदीप यादव को इटावा पुलिस ने घर पर नजरबंद किया है. जबकि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें गुरुवार को लखनऊ बुलाया था. नजरबंद होने के बाद पुलिस अधिकारियों से बात कर पुलिस सुरक्षा में सपा विधायक लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं. सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी के घर के बाहर भी सख्त पहरा है. उनके घर के बाहर भी पीएसी का पहरा लगा दिया गया है. वहीं सपा विधायक ने कहा, "लोकतंत्र की विदाई, सुबह सुबह घर पर PAC लगाई."
UP Politics: क्या अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी की सीट हो गई कंफर्म? अब ये दिग्गज भी देगा सपा का साथ
प्रदेश अध्यक्ष ने बुलाया
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने गुरुवार को डेलिगेशन में कानपुर गए सपा विधायकों को प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद लखनऊ बुलाया था. सपा के प्रदेश कार्यालय पर गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही डेलिगेशन में शामिल सपा विधायक को इटावा पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया. इटावा के भरथना कस्बा स्थित प्रदीप यादव के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
दरअसल, सपा का एक डेलिगेशन 14 फरवरी को कानपुर देहात स्थित मड़ौली गांव में जाने वाला था. लेकिन पार्टी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. ये डेलिगेशन सपा विधायक मनोज पांडेय के नेतृत्व में गया था. डेलिगेशन में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी, विनोद चतुर्वेदी, मोहम्मद हसन रूमी और प्रदीप यादव शामिल थे. डेलिगेशन में कुल 11 सदस्य थे. जिन्हें गुरुवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय बुलाया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)