वाराणसी. बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. वाराणसी के जैतपुरा थानाध्यक्ष ने मुख्तार के करीबी अपराधी मेराज पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है. मेराज पर पुलिस की कार्रवाई के बाद उसकी मुश्किलें और बढ़ने वाली है. बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने वाराणसी के पहड़िया इलाके में मेराज के घर को ध्वस्त कर दिया था. वीडीए की तरफ से मेराज के मकान के पिछले हिस्से को तोड़ा गया. इसको लेकर मेराज के घर नोटिस भी भिजवाया गया था.


मेराज की मदद पर दारोगा पर हुई थी कार्रवाई
इससे पहले मेराज के खिलाफ दर्ज मुकदमों की धाराएं कम करने के आरोप में वाराणसी एसएसपी ने कैंट थाने के दरोगा वसीमुल्लाह पर कार्रवाई की थी.


मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है मेराज
गौरतलब कि मेराज मुख्तार अंसारी का करीबी और मुन्ना बजरंगी गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता था. बीती 5 सितंबर को जैतपुरा थाने में मेराज के खिलाफ शस्त्र के लाइसेंस के नवीनीकरण में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. पहले मेराज फरार हुआ बाद में थाने में समर्पण कर दिया. मेराज के सारे शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं और मेराज को भागने में मददगार बने उसके भाई सेराज को भी पुलिस पकड़ चुकी है.


ये भी पढ़ें:



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी, डॉयल 112 पर आया मैसेज, FIR दर्ज


यूपी: कर्ज के दबाव से युवक ने रची लूट की झूठी कहानी, पांच घंटे तक हाथ-पांव मारती रही पुलिस, ऐसे हुआ पर्दाफाश