Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस में एक 'सत्संग' में हुई भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है. भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पुलिस के द्वारा पूछे गये सवालों की फेहरिस्त काफी लंबी है.
पुलिस के सूत्रों के अनुसार पूछे गए प्रश्नों की सूची
- बाबा के संपर्क में कब से हो?
- अब तक कहां-कहां सत्संग करवाए हो?
- एक सत्संग करवाने का कितना बजट होता है और कितना चंदा आ जाता है?
- इस सत्संग में तुम्हें कितने लोगों के आने का अनुमान था और इसे संख्या को क्या तुमने बाबा को बताया था या नहीं?
- तुम्हारे हिसाब से सत्संग में कितने लोग पहुंचे थे?
- इस बार सत्संग में चंदा कितना आया और क्या बाबा को इसकी जानकारी दी गई थी?
- चंदे का हिसाब किताब कौन रखता है?
- सत्संग में भगदड़ कैसे मची?
- क्या सत्संग खत्म होने के बाद सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां चलाईं थी?
- हादसे के समय तुम कहां पर थे?
- सत्संग में तुम्हारी तरफ से सुरक्षा में कितने लोगों को लाया गया था?
- सत्संग में क्या तुम्हारे हिसाब से असामाजिक तत्व थे और थे तो क्या तुमने उन्हें देखा था?
- क्या तुम्हें भगदड़ के पीछे कोई साजिश दिखती है?
- क्या किसी राजनैतिक दल से भी तुम्हारा वास्ता था?
- क्या किसी राजनैतिक दल के नेताओं के संपर्क में बाबा था और था किस नेता का बाबा के दर पर ज़्यादा आना जाना था?
- क्या तुम्हारे सुरक्षा कर्मियों ने धक्का-मुक्की की थी?
- सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ की जानकारी तुमने नारायण हरि को कब दी और दी तो बाबा ने तुमसे क्या कहा?
- नारायण हरि भागने के बाद कहां गया, कहां छिपा और अभी कहां हैं?
- हादसे के बाद बाबा और तुम्हारे बीच कितनी बार बात हुई है?
- अपनी फरारी के दरम्यान तुम कहां-कहां छिपे और किससे-किससे मिले?
- तुमने दिल्ली में कहां और किसके यहां शरण लिया, किस-किस से बात हुई?
- तुम्हें हार्ट की बीमारी कबसे हैं, उसका डीटेल दिखाओ?
- तुम्हारे साथ फरारी में और कौन साथ था, वो कौन था और अब कहां है?
- तुम्हारे अलाव अन्य आयोजकों की क्या भूमिका रहती है, आयोजन या सत्संग के समय?