Agra News Today: उत्तर प्रदेश के आगरा में पति पत्नी के बीच विवाद की अजीबो गरीब वजह सामने आई है. यहां गुटखा खाने के आदत की वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. यह विवाद इतना बढ़ता गया कि पुलिस तक शिकायत पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है. 


आगरा के रहने वाले पति-पत्नी का विवाह साल 2022 में हुआ था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. पति को गुटका खाने आदत थी. इस लत की वजह से पति जब रात में घर लौटता तो साथ में गुटके की पुड़िया लाता था. पति को देखकर पत्नी भी गुटका खाने लगी, जिससे उसे भी गुटका खाने की लत लग गई. 


पत्नी के गुटका खाने पर विवाद
हालिया दिनों एक रात को पति के जरिये लाए गए गुटके को पत्नी ने खा लिया. पति को जब देर रात गुटके की तलब हुई तो उसने जेब तलाशना शुरू कर दिया. ढ़ूंढ़ने के बाद जब गुटके की पुड़िया नहीं मिली तो उसने पत्नी से पूछा, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि पत्नी ने गुटका खा लिया तो वह आग बबूला हो गया.


पति- पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि वह उसे मायके छोड़ आया. इस घटना के बाद पति कई दिनों तक महिला को लेने उसके मायके नहीं गया. इससे नाराज होकर पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.


काउंसलिंग के बाद हुआ समझौता
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने पति-पत्नी की काउंसलिंग कर दोनों के पक्षों को सुना. काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने दोनों को समझाया और फिर उनकी रजामंदी से समझौता कराया.


इस संबंध में डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पति- पत्नी दोनों को बुलाया गया और दोनों की बात सुनी गई. पति ने आरोप लगाया कि पत्नी उसका गुटका खा जाती है, जबकि पत्नी ने आरोप लगाया कि उसको गुटका खाने की लत उसके पति ने ही लगाई है.


दोनों पक्षों को सुनने के बाद काउंसलर ने पति-पत्नी को गुटके के इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. उन्होंने पति- पत्नी को गुटके से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया. काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच समझौता हो गया और दोनों खुशी से अपने घर चले गए. 


ये भी पढ़ें: Hapur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के बाद सिर के अंदर छोड़ी सुई, जांच के आदेश