UP Police in Action Mode: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पहले यूपी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. यूपी पुलिस विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए हर दिन अलग-अलग स्थानों पर अवैध कारोबिरयों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में टूंडला पुलिस ने अनवारा के पास पहाड़ी और जंगल की खाइयों के बीच बीहड़ में चल रही अवैध हथियार के एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस फैक्ट्री के पर्दाफाश के साथ ही यूपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस को इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.


भारी मात्रा में हथियार किए गए जब्त
एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में थाना टूण्डला पुलिस ने अनवारा के पास पहाड़ी व जंगल की खाइयों के बीहड से अभियुक्त रियाज मोहम्मद उर्फ पप्पू पिस्टल को गिरफतार कर लिया. इस संबंध में एसपी सिटी कार्यालय पर एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि अभियुक्त के पास से एक रायफल 315 बोर नई निर्मित, 10 तमंचा 315 बोर सहित अवैध शस्त्र बनाने का काफी सामान बरामद हुआ. मौके से अभियुक्त मौहम्मद मुकीम पुत्र मुजीबुर रहमान निवासी आकाशवाणी रोड थाना टूण्डला फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है. इस पूरे रेड में टूण्डला पुलिस में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय सहित उनकी टीम शामिल रही.


पुलिस ने कहा- कई बड़े खुलासे करेंगे
मुकेश चंद्र मिश्र एसपी सिटी फ़िरोज़ाबाद से बताया की अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. इसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया इसके पास से 10 बने हुए तमंचे और असलहे बनाने का सामान बरामद किया गया. आगामी चुनाव को लेकर सख्ती से कार्य किया जा रहा है आगे भी कई बड़े खुलासे हम करेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP News: मुजफ्फरनगर में पुलिस रेड में मिली बड़ी कामयाबी, 30 लाख के अवैध शराब सहित 12 आरोपी को किया गिरफ्तार


NCERT New Textbooks: महामारी के बीच स्टूडेंट्स के बोझ को कम करने के लिए NCERT ने उठाया यह कदम, जानें क्या है योजना