UP Police: उत्तर प्रदेश की पुलिस की रंगीन मिजाजी के किस्से इन दिनों खूब सुर्खियों छाए हुए हैं. एसपी, डिप्टी एसपी से लेकर दारोगा और कांस्टेबल तक ये पुलिसकर्मी 'इश्कजादे' बनकर अपना सबकुछ लुटाने पर आमदा है. हाल में कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जहां इन पुलिसकर्मियों पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि इन्हें न अपनी खाकी वर्दी का ख्याल रहा और न ही परिवार का. बीते पांच दिनों में ऐसी-ऐसी कहानियाँ सामने आईं कि हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद अब खाकी के काम करने के तरीके पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
खाकी की आशिकी के किस्सों में निचले स्तर के ही नहीं बल्कि आईपीएस कैडर के अधिकारी भी शामिल हैं. उन्नाव के डिप्टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया पर तो उनका इश्क ऐसा भारी पड़ा कि उनका डिमोशन होकर सिपाही बना दिया गया तो वहीं एसपी अंकित मित्तल और आगरा के दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. इनकी प्रेम कहानियों की वजह से यूपी पुलिस इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं.
आशिकी के चक्कर में हुआ डिमोशन
शुरुआत उन्नाव के डिप्टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया से करते हैं जिन्हें महिला सिपाही से आशिकी इतनी भारी पड़ी कि उनका डिमोशन हो गया. कनौजिया को डिप्टी एसपी से सिपाही बना दिया गया है. दरअसल ये मामला जुलाई 2021 का हैं. जब कृपाशंकर कनौजिया ने अपने घर जाने के लिए छुट्टी ली थी. उन्होंने अपनी पत्नी को भी घर आने की जानकारी दी थी लेकिन, वो घर नहीं पहुंचे. डीएसपी साहब घर जाने की बजाय महिला सिपाही के साथ कानपुर के मालरोड स्थित होटल में पहुंच गए और उन्होंने अपने फोन नंबर भी बंद कर दिए.
इधर डीएसपी साहब की पत्नी को चिंता हुई तो उन्होंने उन्नाव के एसपी को जानकारी दी और पति की जान को खतरा बताते हुए कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी कार्रवाई की है, उनका फोन भी बंद है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इसकी जांच तेज कर दी और उनका फोन सर्विलांस पर लगाया. जिसके बाद उनकी आखिरी लोकेशन कानपुर के होटल की मिली. पुलिस की टीम जब होटल पहुंची तो सीसीटीवी में वो महिला सिपाही के साथ दिखाई दिए और उनकी पोल खुल गई.
एसपी को भारी पड़ी महिला मित्र की दोस्ती
इस लिस्ट में ट्रेनिंग सेंटर चुनार के एसपी अंकित मित्तल का नाम भी शामिल हैं, जिनकी आशिक मिजाजी की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. डीजी की जांच में वो भी गर्लफ्रेंड के प्यार में पाए गए. उनकी पत्नी ने बदसलूकी और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाया, जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच में पता चला है एसपी अंकित मित्तल सरकारी टूर पर अपनी एक महिला मित्र को भी साथ लेकर गए थे.
रंगीनमिजाजी के चलते गिरी गाज
खाकी की रंगीनमिजाजी के किस्सों में आगरा के थाना एत्माद्दौला के प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्र ने तो सारी हदें ही पार कर दी. थाने में तैनात ट्रेनी महिला दारोगा ने दुर्गेश मिश्र पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. महिला दारोगा ने कमिश्नर को लिखे पत्र में बताया कि थाना प्रभारी की उस पर बुरी नजर है. वो जबरन उसे कमरे में बिठाए रखता है और उसने उसे जबरन किस करने की भी कोशिश की. विरोध करने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी.
महिला दारोगा ने बताया कि नौकरी जाने के डर से वो ये सब सहती रही. लेकिन फिर भी दुर्गेश मिश्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. उसने महिला दारोगा पर रात को उसके कमरे में सोने का भी दबाव बनाया और बदनाम करने की धमकी दी. यही नहीं घरवालों ने जब उसकी शादी तय करने की कोशिश की तो उस पर शादी न करने का दबाव भी बनाया.
प्यार, इनकार और इकरार की कहानी
इसी तरह उन्नाव में सदर कोतवाली में तैनात आरक्षी योगेंद्र यादव और महिला सिपाही ममता की शादी भी सुर्खियों में है. पहले तो दोनों का इश्क परवान चढ़ा, दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. लेकिन, शादी की बात आई तो योगेंद्र ने दूरी बनाना शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला सिपाही ने एसपी उन्नाव को चिट्ठी लिखकर योगेंद्र पर रेप का आरोप लगाया. ममता ने आरोप लगाया कि आरोपी आरक्षी ने जबरन उससे संबंध बनाए और वीडियो बना लिए और अब वायरल करने की धमकी दे रहा है.
बात जब नौकरी पर आ गई तो योगेंद्र ने ममता से समझौता करने में सलामती समझी और शादी करने का फ़ैसला कर लिया. रविवार को पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोनों ने गोकुल बाबा मंदिर में हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी की.
सीओ को भारी पड़ी रंगमिजाजी
बस्ती जिले में तैनात सीओ सदर विनय सिंह चौहान को भी उनकी रंगबाजी भारी पड़ गई. जब वो सरकारी आवास पर अपनी प्रेमिका के साथ इश्कबाजी फरमा रहे थे, तभी उनकी पत्नी और बेटी वहां पहुंच गई. फिर क्या था उनकी सारी आशिकी धरी की धरी रह गई. जमकर हंगामा हुआ. आरोप ही कि सीओ साहब की पत्नी और बेटी ने उनकी गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई भी कर दी. जिसके बाद इस मामले की भी जांच की जा रही है.
18वीं लोकसभा में आज यूपी दोहराएगा साढ़े 5 दशक पुराना इतिहास, जानें- क्या है खास