UP News: अयोध्या में अपने दिव्य, भव्य और नव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा अब से ठीक एक माह की देरी पर है. प्रदेश सरकार आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले ग्रैंड इवेंट की ग्रैंड रिहर्सल कराने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन होगा. लेकिन इससे पहले अयोध्या में एसएसपी ने बड़ा फैसला लिया है. 


अयोध्या पुलिस विभाग में छुट्टी लेने पर रोक लगा दी है. 3 जनवरी 2024 तक छुट्टी लेने पर रोक लगा दी गई है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगाने का फैसला किया है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए खुद एसएसपी फैसला लेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. 


'यूपी में शवदाह गृहों में सुविधाओं की गंभीर कमी, आम लोग सुविधा पाने के लिए कर रहे संघर्ष'- इलाहाबाद हाईकोर्ट


ग्रैंड रिहर्सल की तैयारी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रैंड रिहर्सल की तैयारियां करने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भव्य रेलवे स्टेशन सहित हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ही अयोध्या का दौरा किया था.


प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान अयोध्या को ठीक वैसे ही सजाया जाए, जैसे 22 जनवरी 2024 के लिए तैयारी है. बता दें कि रामोत्सव-2024 की तैयारी में जुटी सरकार इस एक माह में ना सिर्फ अयोध्या को बल्कि पूरे प्रदेश को राममय बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है.


सबसे बड़े ग्रैंड इवेंट के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च की जा रही है. माना जा रहा है कि 30 दिसंबर से अयोध्या में उत्सवों की शुरुआत हो जाएगी. सारी सड़कों को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा. यही नहीं प्रदेश के सभी जनपदों में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है.