UP Police Viral Video: सड़क पर बाइक या चार पहिया वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक्शन हो जाता है. दो पहिया वाहन चालकों के लिए सिर पर हेलमेट लगाना जरूरी होती है. हेलमेट नहीं पहनने पर चालान की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह गाजियाबाद का है.
यूपी पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है दो पुलिस वाले एक बाइक पर मंजिल की ओर जा रहे हैं. दोनों पुलिस वालों ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना है. कानून के रखवालों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन देख एक महिला यात्री से रहा नहीं जाता है. महिला ने पुलिस वालों को कानून का पाठ सिखाया. दो पहिया वाहन सवार महिला पुलिस वालों के पीछे-पीछे हेलमेट के बारे में पूछते हुए बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है किया जा रहा है कि यह गाजियाबाद का है.
महिला ने खाकी वर्दी को पढ़ाया कानून का पाठ
वीडियो में देखा जा सकता है पुलिस वाले बाइक और आगे-आगे और महिला पीछे-पीछे सड़क पर चल रही है. महिला पुलिस वालों से हेलमेट को याद दिलाती रही. बाइक सवार के पीछे बैठा पुलिस वाला महिला को पलट कर देखने की कोशिश करता है. महिला जानना चाहती कि नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं? पुलिस वाले महिला को अनसुना कर आगे की ओर बढ़ जाते हैं. दो पहिया वाहन पर महिला के साथ बैठा शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया का ध्यान खींच रहा है.
बता दें कि पुलिस कर्मी चालान काटने में देरी नहीं लगाते. सोचिए कानून के रखवाले अगर नियमों की अवहेलना करने लगें तो क्या होगा. आम जनमानस में उनकी छवि कैसी बनेगी? कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से समझा जा सकता है. नियमों का पाठ पढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है.