FIFA WC Final 2022: रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल खेला गया. अर्जेंटीना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मैच की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच यूपी पुलिस ने भी लियोनेल मेसी का एक वीडियो शेयर किया है और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया है.
यूपी पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Messi(ng) up with traffic laws can lead to a self goal. Follow the goal post of #roadsafety!' वीडियो में देखा जा सकता है कि मेसी तेजी से बॉल को इधर उधर निकालते हुए गोल दाग देते हैं. यूपी पुलिस ने दोनों वीडियो की तुलना करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया है. वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि मेसी किसी के साथ भी गड़बड़ी कर सकता है लेकिन आप हमेशा अपनी लेन में चलें'. यूपी पुलिस के इस अंदास की लोगों में खूब चर्चा हो रही है.
फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने जीता खिताब
बता दें कि लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब जीत लिया. फाइनल मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. जिसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूट आउट के जरिए हुआ. जहां अर्जेंटीना की टीम भारी पड़ी और उसने फ्रांस को 4-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है. खिताबी मुकाबले में मेसी ने दो गोल दागे. मैच के दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. फाइनल मैच में मेसी का जादू बरकरार रहा. उन्होंने अर्जेंटीना को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपनी टीम की तरफ से उन्होंने 2 गोल दागे. खेल के 23वें मैच में मेसी ने गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. डी.मारिया ने 36वें मिनट में गोल करके टीम की लीड 2-0 कर दी. पहला हाफ जब समाप्त हुए तो अर्जेंटीना का स्कोर 2 और फ्रांस का 0 था. दूसरे हाफ में फ्रांस ने वापसी की. किलियन एमबाप्पे ने 90 सेंकेंड के अंदर दो करके टीम के बराबरी पर ला दिया. इसके बाद निर्धारित एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. बाद में पेनल्टी शूट में अर्जेंटीना ने बाजी मार ली.