Basti Latest News: वैसे तो पुलिस के कारनामे आए दिन देखने को मिल जाते हैं, लेकिन इस बार का कारनामा सुन कर आप दंग रह जाएंगे. जिस गुमशुदा युवक को पुलिस तलाश कर रही थी, उसी के शव का लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया. फिर क्या था नाराज परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. मरने की वजह जान कर हर कोई हैरान हो गया, जिसे पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जिस युवक की तलाश कर रही थी. उसी युवक के शव का पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया.


युवक की तलाश करने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों को फोटों देख कर पता चला कि उनके बेटे की ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी. पुलिस ने लावारिश समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस की लापरवाही से एक पिता अपने बेटे का अंतिम दर्शन और क्रियाक्रम तक नहीं कर सका. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


27 जून को घर से लापता हुआ था युवक 


आप को बता दें कि सदर कोतवाली के कोपिया गांव का 20 वर्षीय युवक मोनू सिंह कुछ मंद बुद्धि था, जो 27 जून को घर से लापता हो गया, जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चल सका. परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस वालों ने युवक को ढूंढने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी थानों पर वार्लेस कर दिया गया है. पता चलते ही सूचना दी जाएगी, लेकिन लापता युवक का कहीं पता नहीं चल सका. परिजन भी सभी रिश्तेदारों के यहां पता कर रहे थे.


पुलिस ने लावारिस में कर दिया अंतिम संस्कार 


बीते 3 जुलाई को परिजन पोस्टमार्टम हाउस गए, जहां पर फोटो देख कर पता चला कि उनके बेटे की ट्रेन से कट कर मौत हो चुकी है. पुलिस वालों ने लावारिस में उस का अंतिम संस्कार कर दिया. यह सुनने के बात पिता बेहोश हो गए. अपने बेटे का अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज जब गांव वाले कोतवाली गए तो उनसे कहा गया जो होना था हो गया अब क्या कर सकते हैं.


लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


परिजनों ने कहा कि जब हमने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था, बेटे की सभी पहचान और फोटो उपलब्ध कराई थी. अगर इस की ट्रेन से कट कर मौत हो गई तो पुलिस को इस की सूचना परिजनों को देनी थी, लेकिन पुलिस ने सूचना न देकर लावारिस में उस का अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया. जमकर नारेबाजी की गई. लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई. 


वहीं सीओ सत्येंद्र भूषण ने बताया कि बीते 28 जून को कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिले के सभी थानों के अलावा प्रदेश के सभी जनपदों में सूचना भेजी गई थी. गुमशुदा युवक का शव पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मिला था, लेकिन किन कारणों से परिजनों को इस की सूचना नहीं दी गई उस की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 'बाबा को बचाया जा रहा है...', हाथरस हादसे को लेकर कांग्रेस की योगी सरकार से बड़ी मांग