UP News: त्योहारों के पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मातहतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. डीजीपी में माहौल बिगाड़ने वालों भड़काऊ भाषण देने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने वीसी के माध्यम से मातहतों को ऐसी जगहों को चिन्हित करने का आदेश दिया जहां पिछले वर्षों में लूट, चोरी और अन्य बड़े अपराध हुए हैं.


डीजीपी ने मातहतों से आगामी त्योहारों को देखते हुए कलेक्टर के सहयोग से सभी धर्मगुरुओं , सामाजिक संगठनों,  व्यवसायिक संगठनों, औद्योगिक और मेडिकल एसोसिएशन जैसे महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत कर माहौल सही रखने की निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी कमिश्नरेट और सभी जिलों में होने वाले छोटे - बड़े धार्मिक आयोजनों में आने वाली भीड़ का आकलन करने के साथ ही उन जगहों पर सही संख्या में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियीं की ड्यूटी लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं.


मिशन शक्ति अभियान पर भी दिए निर्देश
नवरात्रि में शुरू होने वाले मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण को लेकर के भी डीजीपी ने मातहतों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए थानों में महिला बीट प्रणाली को और मजबूत किया जाए, साथ ही महिला सिपाहियों की क्षमताओं का बेहतर प्रयोग किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचकर जनता की शिकायतों की प्राथमिकता पर सुनवाई करें. साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा मिलने वाली शिकायतें प्राथमिकता पर सुनी जाए और जन प्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए.


उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को योगी सरकार दे सकती है जल्द बड़ा तोहफा, इन लोगों को होगा फायदा


डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर रामलीला, दुर्गा प्रतिमा पंडालों, विसर्जन के स्थानो, जुलूस से जुड़े स्थानों को तथा रावण पुतला दहन के जो स्थान है उनको लेकर जगह चिन्हित की जाए,  वहीं जिन जगहों पर विवाद है उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए. इन जगहों पर वरिष्ठ अधिकारी भ्रमण भी करें.