CAA In UP: गृह मंत्री अमित शाह के नागरिकता संशोधन अधिनियम का को लेकर के बड़ी घोषणा की थी. गृह मंत्री ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के पहले देश में सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद अलग-अलग तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी इसको लेकर स्पष्ट कह दिया है कि उनकी पुलिस तैयार है . सीएए कानून लागू होने के बाद कोई भी कानून व्यवस्था से नहीं कर पाएगा खिलवाड़.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा की पुलिस के पास कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है और हम शांति व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास डाटा प्रोटक्शन के तरीके हैं तो हमारे पास डंडे भी है .तो हम यह ऐसी कोई चीज किसी को नहीं करने देंगे जिससे यहां जो निवेश का माहौल है जो निवेश का माहौल है जो अच्छी चीज हो रही हमारे यहां, जो बाहर से इन्वेस्टर आ रहे हैं उसे माहौल को कोई खराब करे.
माहौल को गड़बड़ करने की कोशिश करेगा तो कार्रवाई- DGP
उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति इस माहौल को गड़बड़ करने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ लगातार वार्ता चल रही है , जिसमे धर्म गुरु भी है. डीजीपी ने कहा की इसमें बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति हैं जो कि बाहर के देशों से आए हैं उनको नागरिकता मिलने की बात है. यहां के किसी भी व्यक्ति को जो यहां पैदा हुआ, उस किसी भी व्यक्ति के नागरिकता जाने की बात नहीं है. डीजीपी ने कहा कि ऐसे लोग जो की अन्य देशों में थे, वहां से आएं हैं, ऐसे जो कुछ उस नियम बताए गए हैं अगर वहां के लोग यहां आ रहे हैं और हमारे यहां उनका नागरिकता देने की कोई कानून नहीं है तो उसपर इस कानून का इंप्लीमेंटेशन किया जाएगा .
डीजीपी ने कहा सभी पक्षों से लगातार हमारी मीटिंग चल रही है. हमारे फील्ड के अधिकारी इस चीज को लगातार इसका आंकलन कर रहे हैं .अगर ऐसी स्थिति आएगी तो हम लोग अपनी पुरानी वार्ता से समाधान निकालने की जो हमारी परंपरा है उसी से काम करेंगे. उन्होंने कहा अभी किस तरीके से किसानों के जो आंदोलन चल रहा है उसमें हम लोगों ने सबको कन्वेंस किया.
डीजीपी ने कहा चुनाव की दृष्टिगत भी हम लोग अपने सारे जो मैनपॉवर है, इक्विपमेंट है ,ट्रेनिंग है इन सभी चीजों को अपडेट कर रहे हैं. ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी पूरी फोर्स तैयार है. मुझे अपनी पूरे टीम पर बहुत भरोसा है. हमारी टीम ने हमेशा आदेशों का पालन किया है और हमें कभी भी निराश नहीं होने दिया है. हमारे लिए यहां के उत्तर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी है और हम उसके लिए पूरी तरीके से कमिटेड हैं.