यूपी के डीजीपी को भी नहीं छोड़ा! Instagram अकाउंट वेरिफाई कराया, लोगों से ऐंठे रुपये, अब गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में साइबर ठगों का हाथ अब खाकी तक पहुंच गया है. यूपी पुलिस के महानिदेशक के नाम पर की फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर लोगों से रुपये वसूलने का मामला सामने आया है.
UP News: आजकल देश दुनिया में ऑनलाइन फ्रॉड का सिलसिला लगातार जारी है और ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले यह लोग किसी भी हद तक जाकर फ्रॉड कर रहे है. हाल ही में एक ऐसा प्रकरण सामने आया है जिसमे ठगों ने यूपी डीजीपी के नाम का भी इस्तेमाल कर लिया. ठगों ने यूपी के डीजीपी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसा ऐंठना शुरु कर दिया था. हालांकि पुलिस ने पैसे मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने डीजीपी के नाम से इंस्टाग्राम आईडी और यूट्यूब चैनल बनाया था. शुरुआत में फॉलोवर बढ़ाने के लिए काम किया. इसके बाद उससे पैसा कमाने लगा. साइबर टीम ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसे देता था घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक अमित ने 2022 में यूपी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी. फिर आरोपी डीजीपी के असली ट्विटर हैंडल से फोटो डाउनलोड कर इस फेक इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट करने लगा. जिसके बाद इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर्स की संख्या करीब 67 हजार पहुंच गई थी. अरोपी ने फेक इंस्टाग्राम आईडी को वास्तविक दिखाने के लिए ब्लू टिक वेरिफाइड भी करवाया.
इसके बाद अमित ने डीजीपी के नाम का एक फर्जी यूट्यूब अकाउंट भी बनाया. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के बाद उसने जयपुर में हुई दुर्घटना में पीड़ित की मदद के नाम धन उगाही करने के लिए जयपुर हादसे का वीडियो चलाकर उसमे अपने बैंक खाते का QR कोड लगाकर लोगों से मदद के नाम पर रूपए ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट का पोस्ट किया गया था. जिसमें कई लोगों ने पैसे भी दिए.
महाकुंभ में जमीन के दावे वाले बयान पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, रजवी को घेरा
आरोपी ने डिलीट कर दिए अकाउंट
साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश कुमार के मुताबिक 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुई दुर्घटना में पीड़ित की मदद के नाम पैसे मांगने का मामला सामने आया. जब आरोपी को लगा कि वो पकड़ा जाएगा तो उसने अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे. जिसकी वजह से ट्रेस करना और सबूत जुटाना थोड़ा मुश्किल हुआ.
हालांकि बैंक डिटेल व सर्विलांस की मदद से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सच कबूल कर लिया. आरोपी अमित आईटीआई पास है, टेक्निकल में काफी निपुण है. पुलिस ने जांच के बाद नांगल सहारनपुर के रहने वाले 43 वर्षीय अमित कुमार को गिरफ्तार किया है.