UP News: उदयपुर की घटना के बाद यूपी में अलर्ट, Social Media के साथ ही इन इलाकों में खास सतर्क रहने के निर्देश
राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur Murder Case) मंगलवार को कर दी गई. अब यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
UP News: राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur Murder Case) मंगलवार को कर दी गई. इस हत्या मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जबकि पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई और वहीं बुधवार को इंटरनेट (Internet) सेवाएं भी बंद रहेगी. इसके बाद अब यूपी में भी प्रशासन (UP Police) को अलर्ट कर दिया गया है.
संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना के बाद अब यूपी में प्रशासन अलर्ट पर है. यहां भी पुलिस को संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर बनाए रखने और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होती है तो उसपर भी तत्काल एक्शन लेने को कहा गया है. बीते दिनों यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हिंसक घटनाएं हुई थीं. इन इलाकों में पुलिस को खास तौर पर सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है.
सख्त निर्देश जारी
प्रशासन को डीजीपी मुख्यालय के ओर से हर जिलों में सख्त चेकिंग अभियान और संदिग्ध की जांच तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही उसपर तत्काल एक्शन लेने को कहा गया है. पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी खास तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि उदयपुर की घटना के बाद वहां तनाव का माहौल बन गया था. जिसके बाद पहले उदयपुर और फिर राजस्थान में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई. इसके बाद बुधवार को पूरे दिन राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-