UP News: सुनील पाल की तरह एक और एक्टर मुश्ताख खान की किडनैपिंग मामला सामने आया है. यूपी पुलिस ने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर पूरे मामले की जांच करने संबंधी बयान जारी किया है. मुश्ताक खान के बिज़नेस पार्टनर शिवम यादव ने ने एबीपी न्यूज़ से बात कर पूरे घटना की जानकारी दी है, वे इस वक्त मुश्ताक खान के साथ मेरठ में हैं, जहां पुलिस इस वक्त मुश्ताक खान से इस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.
एक्टर मुश्ताक शेख को एक कार्यक्रम में शामिल होने और कुछ लोगों को सम्मानित करने के बहाने मुम्बई से बुलाया गया था और फिर अपहरणकर्ताओं ने उन्हें किडनैप कर बंधक बनाकर रखा.
अपहरणताओं ने मुश्ताक खान के लिए मुम्बई से दिल्ली की फ्लाइट टिकट भी बुक कराई थी और फिर उन्हें एयरपोर्ट पर लेने के लिए वहां पर एक स्कॉर्पियो भी आई थी. जिस स्कॉर्पियो में मुश्ताक खान बैठे थे, बाद में उसमें से उन्हें उतारकर दूसरी कार में बिठाया गया और सफ़र के दौरान बीच में कुछ और लोग चढ़ गये थे जिसका एक्टर ने विरोध किया था.
एक्टर मुश्ताख खान से एक करोड़ रुपये की फ़िरौती मांगी गयी थी और उनके क्रेडिट कार्ड से अपहरणकर्ताओं ने 2 लाख रुपये निकलवाए. बताया जा रहा है कि जिस स्कॉर्पियों से सुनील पाल को किडनैप किया गया था, उसी स्कॉर्पियो का इस्तेमाल सुनील पाल की किडनैपिंग के लिए भी किया गया था.
अपहरणकर्ताओं ने बाद में मुश्ताक खान को बिजनौर में एक जगह पर बंधक बनाकर रखा था, मगर अपहरणकर्ताओं में से कुछ लोगों के नशे में टुन होने और नींद म होने के चलते मौका देखकर मुश्ताक खान अपहरणर्ताओं के चंगुल से भाग निकले और अपनी जान बचाई.
यह पूरा मामला मुश्ताक खान के बिज़नेस पार्टनर शिवम यादव की शिकायत पर शहर कोतवाली थाने में दर्ज़ कराया गया है जिसे लेकर अब यूपी पुलिस ने भी बयान जारी किया है. मामला 20 नवंबर का है और 23 नवंबर को तड़के मुश्ताक खान बिजनौर से अपहकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल हुए थे.
बता दें कि इस वक्त यूपी पुलिस मामले को लेकर मुश्ताक खान से मेरठ में पूछताछ कर रही है और यह पूछताछ देर शाम तक चलेगी, ऐसी जानकारी शिवम यादव ने एबीपी न्यूज़ को दी है.