मुज़फ्फरनगर/बुलंदशहर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जहां मुज़फ्फरनगर और बुलंदशहर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों को धरदबोचा। दरअसल, यूपी पुलिस ऑपरेशन क्लीन के जरिए बदमाशों के खात्मे में लगी है। मुज़फ्फरनगर में लगातार दूसरे दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिला। जहां खतौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश की पहचान 25 हजार का इनामी बदमाश इमरान के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की है। वहीं, पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है ।
मुज़फ्फरनगर में कब और कैसे शुरू हुई मुठभेड़
मुज़फ्फरनगर में ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया , बीते सोमवार को लगातार हुई चार मुठभेड़ में एक लाख के बदमाश को मुठभेड़ के बाद ढेर कर मुजफ्फरनगर पुलिस के हौसले और बुलंद हो गए। जिसके बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन मंगलवार को भी जारी रहा। जहां देर शाम खतौली कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार को जब रोकने का प्रयास किए गया, तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग में बाइक सवार 25 हजार का इनामी बदमाश इमरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने जहां घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की मानें, तो घायल बदमाश इमरान पर लूट- हत्या जैसे कई मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है। अब पुलिस पकड़े गए बदमाश का इतिहास खंगालने में जुट गई है।
बुलंदशहर में भी इनामी बदमाश गिरफ्तार
उधर, बुलंदशहर में भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गोविंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश जहांगीराबाद में अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा था।बदमाश गोविंद शर्मा गाजियाबाद के मसूरी का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से एक मोटर साइकिल, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।