UP Police News: उत्तर प्रदेश में पुलिस, अपराध के सफाए और अपराधियों को पकड़ने में जुटी यूपी पुलिस इन दिनों ऑपरेशन लंगड़ा के जरिए लगातार मुठभेड़ कर रही है. नोएडा से लेकर गोरखपुर तक पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में है. साल 2017 में पहली बार सत्ता में आई योगी सरकार ने साल 2022 की मार्च में दोबारा चुने जाने पर अपराधियों को पकड़ने की गति और तेज कर दी है.  मार्च 2022 में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक आंकड़ा जारी किया था. इसके अनुसार मार्च 2022 तक यूपी पुलिस ने 12 दिन पर 1 अपराधी को एनकाउंटर में ढेर किया . रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 से लेकर मार्च 2022 तक 158 इनामी बदमाश मारे गए. इसी समयावधि में 13 जवान शहीद हुए और 1245 जवान घायल हुए. 


आइए हम आपको कुछ ऐसे मामलों की जानकारी देते हैं जो बीते दिनों में यूपी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नकेल कसी. इतना ही नहीं, अधिकतर मुठभेड़ में आपराधियों के पैर में गोली लगी. 


कासगंज- कासगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में मैनपुरी पुलिस द्वारा घोषित 25,000 का इनामी बदमाश पुलिस ने पकड़ लिया. सहावर पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान इनामी बदमाश को पकड़ा. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर सीएचसी सहावर में भर्ती कराया है.


फिरोजाबाद- बीती 25 जुलाई को फिरोजाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश  पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाश के पास से मोटरसाइकिल बरामद की है. फिरोजाबाद में 15 हजार इनामी बदमाश आशीष फरार चल रहा था.यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुआ जब पुलिस ने उसे घेरने का प्रयास किया और बदमाश आशीष ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने भीफायर किया तो गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.


फ़तेहपुर- फ़तेहपुर  में SOG और पुलिस की  दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई. 21 जुलाई को जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़ा गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हैं. पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है.


गाजीपुर- गाजीपुर के सैदपुर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना समेत 3 को गिरफ्तार किया गया. 20 जुलाई को पकड़े गए बदमाशों के पास से 6 लाख 10 हजार नगदी के साथ एक पिस्टल, कारतूस और चोरी की बाइक के साथ चोरी करने के औजार भी बरामद किया गया.  गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बदमाश अपने को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना आलम शेख के पैर में गोली लग गई. 


अमरोहा- अमरोहा में पुलिस की एक लाख के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई.  1 लाख का इनामी बदमाश 2018 में हत्या के आरोप में फरार चल रहा था.  थाना शेद नंगली पुलिस सोमवार रात गश्त कर रही थी, तभी एक बाइक संदिग्ध रूप से आती दिखाई दी. जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार ने पुलिस पर दो राउंड फायर झोंके. पुलिस ने बचाव में एक राउंड फायर किया. जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी है.


मथुरा- मथुरा में श्रद्धालु से लूटपाट मामले में पुलिस ने देर रात मुठभेड़ को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ यमुना एक्सप्रेसवे के कासिमपुर अंडरपास के पास हुई है. बदमाश से मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं.


मऊ- मऊ जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में आठ शातिर बदमाशो गिरफ्तार किए गए हैं. बदमाशों के कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाईकिल, तीन पिस्टल और रिवाल्वर सहित कुल 6 अवैध असलहा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 


गोरखपुर- गोरखपुर में पुलिस को 29 जून की सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस टीम ने मुठभेड़ में संतकबीर नगर के शातिर लुटेरे रणजीत यादव उर्फ सोखा को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्‍ती  में 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, जेवरात, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद किया.  गोरखपुर के हरपुरबुदहट थानाक्षेत्र के देवरिया गांव के पास  पुलिस और बदमाश रणजीत यादव उर्फ सोखा के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया 


नोएडा- नोएडा में 27 जुलाई की सुबह एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया, यह मामला नोएडा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का है,जहां सातवीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची रोजाना की तरह सुबह तैयार होकर अपने स्कूल के लिए निकली ही थी कि आरोपी की उस पर नजर पड़ गई. वो बच्ची को बहला फुसलाकर एक निर्जन से स्थान पर ले गया और वहां डरा धमका कर उसका रेप कर दिया.


इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाई. एसीपी ने बताया था कि पुलिस ने पीड़ित और उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और इसके बाद उसका मेडिकल करवाने ले जाया जा रहा था. आरोपी का मेडिकल करवाकर जब उसे वापस लेकर आ रहे थे इस दौरान उसने पुलिस वालों पर ईंट से हमला किया और भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी पर गोली चलाई जो उसके पैर में लग गई.


भदोही- भदोही में बदमाशों संग पुलिस की हुई मुठभेड़ हुई. 12 जुलाई को पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर वहीं गिर गया.  मौके से पुलिस ने एक बाइक और एक पिस्टल बरामद की है.  क्राइम ब्रांच की सूचना पर इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. बाइक पर सवार कुछ अपराधियों को जब रोका गया तो उन्होंने अपने को फसंता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई  में पुलिस टीम की तरफ से भी फायरिंग की गई. जिसमें वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर लुटेरे मोहम्मद इकराम के पैर में गोली लगी है.


OP Rajbhar के बयानों पर पहली बार Akhilesh Yadav बोले- उनके अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई


UP Politics: योगी सरकार में सब कुछ हुआ ठीक! मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्विटर पर शेयर की ये तस्वीर