UP Police Bharti Paper Leak Case: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ का एक्शन जारी है. नकल माफियाओं के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. एसटीएफ की टीम सिपाही परीक्षा का पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. अब नकल माफिया गिरोह का एक और आरोपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. अधिकारियों का कहना है कि शुभम मंडल ने वेयरहाउस में ट्रंक बॉक्स से पेपर निकाल कर नकल माफियाओं को मुहैया कराया था.
यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में एक्शन लगातार जारी
सिपाही परीक्षा पेपर लीक प्रकरण का मुख्य आरोपी शुभम मंडल को बताया जा रहा है. शुभम मंडल को पेपर बॉक्स खोलने के लिए बिहार से बुलाया गया था. शुभम मंडल से संपर्क करने वाले राजीव नयन मिश्रा और रवि अन्नी थे. परीक्षा केंद्रों पर पेपर को ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी अहमदाबाद की थी. पेपर लीक करने वाली गैंग में शिवम मंडल को अभिषेक, रवि अत्री और राजीव नयन शामिल थे. अहमदाबाद पहुंचने के बाद शिवम मंडल का संपर्क अभिषेक, रवि अत्री और राजीव नयन से हुआ.
एसटीएफ ने बॉक्स से पेपर निकालने वाले को दबोचा
पेपर लीक गिरोह के सदस्य शिवम मंडल को कंपनी में ट्रंक बॉक्स तक ले गये. ट्रंक बॉक्स से पेपर निकाल कर शुभम मंडल ने नकल माफिया गिरोह तक पहुंचा दिया. गौरतलब कि प्रदेश के 75 जिलों में 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. 60 हजार पदों के लिए परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. कई दिनों तक परीक्षा रद्द करने की मांग के लिए अभ्यर्थी आंदोलन पर डटे रहे. सरकार की तरफ से परीक्षा रद्द किए जाने की घाषणा पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन समाप्त किया.
Lok Sabha Election 2024 Dates: उत्तराखंड में कब होगी वोटिंग? लोकसभा चुनाव के लिए इस दिन होगा नामांकन