VIDEO: पीएम की संसदीय सीट में दिखा यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा, रिक्शा चालक की जमकर पिटाई
वाराणसी में यूपी पुलिस द्वारा एक ई रिक्शा चालक की पिटाई का मामला सामने आया है। तीन पुलिसकर्मियों ने यहां चालक की जमकर पिटाई की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिला है। यहां पुलिसवालों ने खाकी का रौब दिखाते हुए ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की है। पुलिसवालों की बर्बरता की ये घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के कौदई चौकी इलाके की है।
दरअसल, तीन-चार पुलिसकर्मियों ने यहां रिक्शा चालक की खूब पिटाई की। रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक ई रिक्शा चालक को तीन-चार पुलिस वाले पीट रहे हैं। एक पुलिस वाले ने हाथ पकड़ रखा है एक उसका बाल खींच कर उसे मार रहा है। एक और पुलिसकर्मी उसे डंडे मार रहा है। पुलिसकर्मी उसे गालियां भी दे रहे हैं। पिटाई की ये तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं।
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद आला अधिकारी मामले में जांच की बात कह हे हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसमे दशाश्वमेध सीओ से जांच करायी गयी है और मामला सही पाया गया। इसमें ई रिक्शा चालक थाने जाने का विरोध कर रहा था जिसकी वजह से पुलिस व चालक में झड़प हुई। हालांकि पुलिस का व्यवहार ठीक नहीं है जिसके लिए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।