Festival Season: अक्टूबर और नवंबर के दौरान त्योहारों को देखते हुए यूपी पुलिस के कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने सर्कुलर जारी कर दिया है. अब पुलिसकर्मियों को अगले करीब एक महीने तक छुट्टी नहीं मिल पाएगी. वहीं त्योहारों के दौरान सुरक्षा के हर पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.


उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. इस संबंध में जारी सर्कुलर के अनुसार, 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियों कैंसिल रहेंगी. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. 



उन्होंने बैठक में कहा, 'पुलिस की सभी इकाइयों के बीच बेहतर संवाद और समन्वय होना चाहिए. लॉजिस्टिक्स इकाई, अभिसूचना इकाई, SIT, क्राइम, PRV 112 आदि इकाइयां भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन सभी का लक्ष्य एक ही है, प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना, इसलिए सभी के बीच बेहतर तालमेल होना आवश्यक है.'


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'अयोध्या में BJP की हार की टीस मुझे भी है'


क्या दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा, 'वरिष्ठ अधिकारी समय पर कार्यालय आएं. किसी भी कार्यालय में कोई फाइल 03 दिन से अधिक समय तक लंबित न हो. यदि किसी तरह की समस्या हो तो DGP कार्यालय, गृह विभाग अथवा सीधे मुझसे समय लेकर मिल सकते हैं, लेकिन अनिर्णय की स्थिति नहीं होनी चाहिए. फाइल लंबित नहीं रहनी चाहिए. बहुत सारी इकाइयों में फील्ड विजिट बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.'


सीएम योगी ने पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे. ताकि कहीं भी किसी भी आयोजन में कोई बाधा न उत्पन्न हो. उन्होंने कहा था कि सभी जिले विगत वर्षों में त्योहारों के समय प्रदेश में घटी हर छोटी-बड़ी घटना का आंकलन करें और ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र‍ि से छठ तक त्योहारी माहौल में कहीं भी अप्रिय घटना ना घटे.