UP Crime: मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, बंद पड़े ईंट भट्ठे के अंदर हो रहा था निर्माण
Illegal Arms Factory Busted: शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को बताया कि पुलिस को मिले इनपुट्स पर कार्रवाई की गई.
UP Crime News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 पिस्टल, 3 तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए हैं. आरोपियों की पहचान आरिफ, तसलीम, सलमान, विवेक, शाहजेब, फैसल, अनस, कासिम, अब्दुल कादिर, मोहित के रूप में हुई है. पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर चरथावल थाना पुलिस ने देसी हथियार की फैक्ट्री पर धावा बोल दिया. अचानक पुलिस को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई. छापेमारी के दौरान 10 आरोपी पकड़ लिए गए.
हथियार बनानेवाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़
शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को बताया कि पुलिस को मिले इनपुट्स पर कार्रवाई की गई. चरथावल थाना अंतर्गत रोहाना रोड पर बंद पड़े ईंट भट्ठे के अंदर हथियारों का निर्माण हो रहा था. पुलिस ने देसी हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अवैध हथियार निर्माण और आपूर्ति से जुड़े हैं. कार्रवाई में 2 पिस्टल 32 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, एक हीरो स्पलेंडर बाइक और हथियार बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया गया है.
रेड डालकर पुलिस ने 10 आरोपियों को पकड़ा
सभी उपकरण का इस्तेमाल देसी बंदूकों को बनाने में होता. एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पुछताछ में जुर्म कूबल किया है. उन्होंने स्थान बदल-बदलकर अवैध हथियारों के निर्माण की जानकारी दी है. हथियारों की आपूर्ति ऑन डिमांड होती थी. पिस्टल की सप्लाई 35 हजार और तमंचा 8 हजार रुपए में आरोपी करते थे. अवैध हथियारों को आस-पास के इलाकों और मुजफ्फरनगर जिले में बेचा जाता था. एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ चरथावल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा आयुद्ध अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.