बारूद के ढेर पर हापुड़! अवैध आतिशबाजी बनाने वालों के ठिकानों पर छापा, 3 लाख की सामग्री जब्त
UP News: दीपावली से पहले पुलिस ने हापुड़ में अवैध आतिशबाजी फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए तीन लाख की सामग्री जब्त की है. पुलिस ने चार को लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ आगे की कार्रवाई कर रही है.
Hapur News: दीपावली का त्यौहार आने में अभी कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अवैध आतिशबाजी का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. हापुड़ को बारूद के ढेर पर रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुंतलों आतिशबाजी बरामद की है.
सीओ नगर जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए हापुड़ जिले में अवैध आतिशबाजी बनाने वालों और उसका कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने हापुड़ देहात सहित नगर क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए आतिशबाजी बनाने की फैक्ट्री से अवैध आतिशबाजी बरामद की है.
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
सीओ सिटी ने बताया कि बरामद की गई आतिशबाजी 100 किलो से ज्यादा है और उसकी अनुमानित कीमत भी लगभग ढाई से तीन लाख रुपए के करीब है. पुलिस ने आतिशबाजी बनाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मद अली निवासी मोती कॉलोनी हापुड़, कासिम निवासी मदरसा सादात हापुड़, शानू उर्फ शाहनवाज निवासी पुराना बाजार गद्दापाड़ा हापुड़ और मंशूर निवासी पुराना बाजार हापुड़ है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिले में किसी भी तरह की कोई बिना लाइसेंस के अवैध आतिशबाजी ना ही बनने दी जाएगी और ना ही बिक्री होने दी जाएगी. पुलिस अवैध आतिशबाजी का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'मंत्री मस्जिद तुड़वा रहे थे...', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर AIMIM ने किया यादवों का जिक्र