Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के नरही थाना (Narahi Thana) क्षेत्र के एक गांव में संत रविदास (Ravidas) की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस (UP Police) बल तैनात किया गया है. जबकि अब वहां नई प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव में शुक्रवार रात संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना है. उसने कहा कि शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा, तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पन्ने लाल ने बताया कि गांव के ही एक विक्षिप्त युवक ने संत रविदास की प्रतिमा में तोड़फोड़ की, जिससे प्रतिमा का दाहिना हाथ टूट गया है.
पुलिस बल तैनात
एसएचओ ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नयी प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. एसएचओ ने दावा किया कि घटना को लेकर क्षेत्र में कोई तनाव नहीं है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. हालांकि इससे पहले चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में संत रविदास मंदिर की प्रतिमा को तोड़ने और मंदिर की झोपड़ी में आग लगाने का एक मामला सामने आया था.
तब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि कुछ लोग झोपड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर इस घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धारा 147, 295, 504, 436 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था.