EID 2024: ईद पर सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार सख्त, 2912 संवेदनशील स्थानों को किया गया चिह्नित
UP News: यूपी सरकार ने ईद की नमाज को सफल संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. 2912 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है.
EID 2024: यूपी सरकार ने ईद की नमाज को सफल संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. यूपी में कुल 37018 ईदगाह व मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी. समस्त परंपरागत कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया गया है. यूपी सरकार ने ईद उल फितर को ध्यान में रखते हुए 2912 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है. इन जगहों पर सेक्टर स्कीम को लागू किया गया है. ईद को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चांक चौबंध कर रखी है.
देशभर में गुरुवार 11 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जाना है. यूपी में भी ईद को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है. यूपी में ईद की नमाज को सकुशल संपन्न करने के लिए 2403 गोष्ठियां हुई है.साफ सफाई विद्युत व्यवस्था व अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है. ताकि ईद के दौरान किसी को कोई प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े. तो वहीं सभी जिलों व कमिश्नरेट में दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वा अभ्यास किया गया है.
डायल 112 की 4800 दोपहिया वाहनों की ड्यूटी लगाई
ईद की नमाज को सफल संपन्न करने के लिए 241 कंपनी पीएसी बल तीन कंपनी एसडीआरएफ 8 कंपनी सीएपीएफ 229 कंपनी सीएपीएफ लगाई गई. पुलिस मुख्यालय से दो अपर पुलिस अधीक्षक 6 पुलिस उपाध्यक्षों की भी ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही साथ सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों की टीम में बॉडी वार्न कैमरा एवं वर्नाक्यूलर के साथ तैनात की गई. नमाज स्थलों के आसपास ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डायल 112 की 4800 दोपहिया वाहनों की ड्यूटी लगाई गई. जो नमाज स्थलों के अलावा अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: BJP ने दिया पूर्व पीएम के 47 साल पुरानी विरासत को बढ़ाने का मौका, 1977 से चल रहा सफर