UP Police Recruitment 2023: यूपी में पुलिस में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board)  यानी UPPRPB की ओर से 52,699 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. अगर आप यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो अपनी तैयारी तेज कर दें और नोटिफिकेशन को चेक करते रहें. 


यूपी पुलिस में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षम किया जाएगा. इसके तहत लिखित परीक्षा के 100-100 अंकों के दो पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन पर आधारित होगा और दूसरा पेपर ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर होगा. इसके अलावा शारीरिक परीक्षण में दौड़, लंबी छलांग और ऊंची कूद का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद मेडिकल परीक्षण होगा. 


पुलिस भर्ती के लिए योग्यता
यूपी पुलिस में भर्ती के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है. आयु सीमा 18 से 25 साल, शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो. इसके अलावा उम्मीदवार का शारीरिक दक्षता वे मेडिकल टेस्ट में पास होना भी जरूरी है. पुलिस भर्ती के लिए पात्रता की सारी जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी. इसलिए अप्लाई करने से पहले इस अच्छी तरह से जरूर बढ़ लें.


जानें- यूपी पुलिस भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
अगर आप यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक भर्ती के समय और तारीख का एलान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि बोर्ड जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा, ऐसे में भर्ती के नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारो को कॉस्टेबल पद पर नियुक्त किया जाएगा. 


WATCH: NDRF ने सिल्क्यारा सुरंग में किया मॉकड्रिल, ऐसे बाहर आएंगे मजदूर, बनाया गया खास स्ट्रेचर


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply