UP Police Recuritment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को सकुशल संपन्न हो गई. परीक्षा को संपन्न कराने के लिए मैनपावर से लेकर एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के ऐसे कड़े इंतजाम क‍िए गए थे कि नकलची और सॉल्वर गैंग ने परीक्षा से दूरी बना ली.


यूपी पुलिस ने वॉट्सएप से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी पैनी नजर बनाए रखी. खुफिया एजेंसियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया, ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए. दो चरणों में पांच दिन तक चली इस परीक्षा में 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. लेकिन अब लिखित परीक्षा खत्म होने के बाद आगे की प्रतिक्रिया पूरी कराना अगला टारगेट होगा.


लिखित परीक्षा के खत्म होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी तेज कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड अब लिखित परीक्षा के बाद दौड़ कराने की तैयारी तेज कर चुका है. अधिकारियों की मानें तो लिखित परीक्षा के अगले सप्ताह अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांग जाएंगी और फिर आगे की प्रतिक्रिया तेज कर दी जाएगी. 


भगवान श्रीकृष्ण की ऐसी छठी देखी नहीं होगी, 56 भोग के लिए लगती है कई KM लंबी कतार


ऐसे पूरी होगी प्रक्रिया
आपत्तियां दर्ज होने के बाद कटऑफ मेरिट लिस्ट जारी होगी और फिर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी. इसी दौरान विभाग के ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद विभाग के ओर से अंतिम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. 


जानकारों की मानें तो राज्य में अगले वर्ष के अंत तक यह सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर जिनका चयन होगा उनकी ज्वाइनिंग भी हो जाएगी. बता दें कि फरवरी में हुई लिखित परीक्षा का पेपर लिक होने के कारण जमकर बवाल हुआ था. उसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी और छह महीने के अंतर परीक्षा दोबारा कराने का ऐलान किया गया था.