(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षी देने गए अभ्यर्थियों ने जमकर की सीएम योगी की तारीफ, जानें क्या बोले
UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आए परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. अब तक अलीगढ़ में 4,621 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है.
UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा को लेकर अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. जिसको लेकर अधिकारियों के द्वारा चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया है. जिलेभर में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं योगी सरकार द्वारा अभ्यर्थी के लिए फ्री में चलाई जा रही बस सेवा को लेकर कहा कि उससे काफी सहूलियत मिली है.
वहीं प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड से लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स अलग-अलग केंद्रों पर लगाया गया है. जिससे परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सके. साथ ही अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान संघन चेकिंग अभियान केंद्र पर चलाया जाता है और प्रवेश के दौरान ही छात्रों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है, जिसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
कितने अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस परीक्षा
अलीगढ़ में 20 केंद्रों पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें 90,000 के लगभग अभ्यर्थियों के द्वारा प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया जाएगा. इस परीक्षा की शुरुआत 23 अगस्त से हुई थी और इसका समापन 31 अगस्त को होगा. जिसकी जिम्मेदारी 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट पर है. जिनकी तैनाती अलग अलग केंद्रों पर की गई हैं, वहीं 23 अगस्त को हुई परिक्षा में अबतक 4,621 अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा छोड़ना बताया गया है.
परीक्षा देने आए अभ्यर्थी क्या बोले
वहीं अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए छात्रों से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा गणित के सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. छात्रों का कहना है, पहले जो सवाल गणित के आये थे अबकी बार ऐसे सवाल देखने को नहीं मिले हैं. कुछ छात्रों के द्वारा बताया गया कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान बसों की व्यवस्था की है, उससे उन्हें काफी सहूलियत मिली है. जहां चाहे बस को रोक सकते हैं और वहां से बैठ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP Police Exam: लखनऊ में पहले दिन 32.45% अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सेंधमारी करने वाले 6 गिरफ्तार