UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश में पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24 ,25 ,30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होने वाली है. इस परीक्षा में साढ़े नौ लाख के करीब अभ्यर्थी रोजाना परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. यह परीक्षा सुचारू रूप से हो जाए और किसी भी तरीके की कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ अलर्ट मोड पर है. पिछले दिनों पेपर लीक में नाम आए लोगों की एक बड़ी सूची है, इनपर यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार नजर रखी हुई है.
पिछले 12 सालों के दौरान अलग-अलग परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले आरोपियों की एक लिस्ट भर्ती बोर्ड के माध्यम से यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ के पास है. इस लिस्ट में 1541 लोगों के नाम है, जिनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक और कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के करीबी बेदी राम का नाम भी शामिल है. इन सभी पर यूपी पुलिस नजर रखे हुए हैं. यूपी पुलिस और एसटीएफ की कोशिश है कि किसी भी तरीके का कोई सॉल्वर गिरोह या नकल माफिया सक्रिय न हो पाए और परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सकें.
सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए
भर्ती बोर्ड ने इस बार कई तरीके के एहतियात बरते हैं, जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से एसटीएफ और जिला पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है और दोनों एक साथ समन्वय कर काम कर रहे हैं. वहीं एहतियात के तौर पर बोर्ड ने इस बार प्रश्न पत्रों की छपाई से लेकर उसके ट्रांसपोर्टेशन आदि से जुड़े हर एक व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन कराया है. वही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर के भी कई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. आपको बता दे की भर्ती बोर्ड ने एसटीएफ और जिला पुलिस को जिन 1541 आरोपियों की सूची दी है उनमें से अधिकतर जमानत पर हैं और इस वजह से इन सभी पर लगातार पुलिस नजर बनाई हुई है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में कारसेवक गिरा रहे थे विवादित ढांचा तो क्या कर रहे थे कल्याण सिंह? बाद में छोड़ दी BJP