UP Police Bharti Exam: गोंडा में कल होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. शहर में जाम से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पुलिस की नजर है. यातायात पुलिस के साथ जाम से निपटने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार या एलआईयू और गोपनीय विभागों की तरफ से परीक्षा केंद्रों की जांच कराई गई है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर गोंडा में पुलिस के उच्च अधिकारियों की तरफ से परीक्षा केंद्रों की जांच के साथ रिहर्सल भी करवाया गया है. यह परीक्षा आगामी 5 दिनों में 10 पालियों में होगी, जिसमें प्रत्येक पाली में 5232 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. अफवाह से निपटने के लिए पुलिस 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं और अराजकता और अफवाह फैलाने वाले विरुद्ध पर कठोरता कार्रवाई की जाएगी. पूरी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी होगी.
कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है प्रश्न पत्र
गोंडा जिला प्रशासन के साथ खुफिया विभाग भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. कल गोंडा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पाली में 5232 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 5 दिन 10 पालियों में होने वाले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गोंडा जिले में कुल 52320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को गोंडा पुलिस लाइन के कोषागार में रखा गया है, जहां परीक्षा शुरू होने से 3 घंटा पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट लेकर के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे. सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में वीडियो ग्राफी के साथ प्रश्न पत्रों को खोला जाएगा.
परीक्षा को लेकर गोंडा में रूट डायवर्जन
परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 316 कच्छ निरीक्षक, 13 सहायक केंद्र व्यवस्थापक और 13 परीक्षा सहायकों के साथ हजारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर भी गोंडा जिला प्रशासन की तरफ से रूट डायवर्जन किया गया है.
गोंडा में परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई दिक्कत?
वहीं सभी जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के साथ नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की भी सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. गोंडा रोडवेज बस स्टॉप से रोडवेज बसों के माध्यम से भी निशुल्क परीक्षार्थियों को यात्रा कराई जा रही है. गोंडा रोडवेज डिपो से कई अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं, ताकि परीक्षा देने के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर क्या बोलीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा?
वही गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा गोंडा जिले की 13 परीक्षा केंद्रों पर 5 दिनों में 10 पालियों में आयोजित होगी. सभी परीक्षा के केंद्रों के लिए अलग-अलग सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. हम लोगों ने बैठक भी सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कर ली है. इस बैठक में प्रदेश की तरफ से नामित एक नोडल अधिकारी भी शामिल थे. गोपनीय एजेंसियों के साथ भी हम लोगों ने बैठक कर ली है. नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के लिए पूरी तरीके से हम लोग कटिबद्ध हैं.
सारी व्यवस्थाएं सकुशल सुरक्षित संपन्न कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. काफी संख्या में अभ्यर्थियों की तरफ से परीक्षा दी जाएगी. उन सभी अभ्यर्थियों के लिए भी एक अच्छी व्यवस्था हो उसको लेकर भी हम लोग तैयारी कर रहे हैं. आज सभी होटलों के लोगों के साथ भी हम लोगों ने मीटिंग किया है. बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को रोकने के लिए अच्छी व्यवस्था देने के भी निर्देश दिए गए हैं. रोडवेज बसों के माध्यम से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को निशुल्क परीक्षा दिलाए जाने को लेकर एआरएम रोडवेज को भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा के संवेदनशील रिकॉर्ड...', अखिलेश यादव ने ADR का डेटा शेयर कर BJP को घेरा