UP Police Constable Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर की गिरफ्तारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल से लेकर आज तक फिरोजाबाद पुलिस ने 19 से 20 सॉल्वर की फिरोजाबाद जिले से गिरफ्तारी की है. आज (18 फरवरी) को भी पुलिस ने 5 सॉल्वर गैंग के पांच लोगों को शिकोहाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण में अहम बात यह देखने को मिली है कि इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जो मास्टरमाइंड गणेश है वो शिकोहाबाद का रहने वाला है.
पुलिस ने गणेश के भाई निरंजन को गिरफ्तार किया है, वो 28 बटालियन पीएसी में सिपाही है. वहीं दूसरा सिपाही अनुज को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि इस समय फतेहपुर में तैनात है. अनुज फिरोजाबाद थाना नसीरपुर क्षेत्र का रहने वाला है. यह सभी लोग काफी रुपये लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देते थे. निरंजन नाम का सिपाही एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपये लिया था. तो वहीं निरंजन 2018 में तीन-तीन लाख रुपये लेकर परीक्षार्थियों को पास कराया था. अब दोनों पुलिसकर्मी और सॉल्वर गैंग के आज पकड़े गए तीन सदस्य पुलिस कस्टडी में और उनसे पूछताछ की जा रही है.
फिरोजाबाद के एसपी ने क्या कहा?
फिरोजाबाद के SP कुमार रण विजय सिंह ने बताया, "आज शिकोहाबाद से 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं उसमें से 2 कांस्टेबल है, एक 28 बटालियन PAC इटावा में नियुक्त है और एक फतेहपुर जनपद में नियुक्त है ये दोनों शिकोहाबाद के रहने वाले हैं और पहले भी ये परीक्षाओं में बैठे हैं. PAC में सिपाही निरंजन पहले भी 3-4 लोगों को SSC GD में पास करा चुका है, जिसके बदले 3-3 लाख रुपए लिए थे. अनुज सिपाही आज सुमित नामक व्यक्ति के नाम पर परीक्षा में बैठने वाला था."
परीक्षा के आखिरी दिन भी सॉल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें पुलिस परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे दिखाई दिए. परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने पुलिस ने धर दबोचने का काम किया. पुलिस भर्ती एग्जाम को लेकर पुलिस पुरी तरह से सतर्क थी. पुलिस की तरफ से काफी सख्त व्यवस्था की गई थी. इसके बावजूद सॉल्वर गैंग के सदस्य लगातार परीक्षा में धांधली करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस परीक्षा केंद्र पर सख्त चेकिंग कर रही थी. पुलिस की सावधानी की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं आज परीक्षा के आखिरी दिन भी पुलिस फिरोजाबाद में पांच सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.