मथुरा में भारी जलभराव के चलते यूपी पुलिस का पेपर नहीं दे पाया युवक, योगी सरकार से की ये मांग
UP Police Exam: युवक का कहना है कि वो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने आया था. उसने कहा कि मेरी सुबह 10 बजे से पहली पाली में परीक्षा होनी थी. लेकिन, पानी भरने की वजह से वो अपने सेंटर नहीं पहुंच पाया.
![मथुरा में भारी जलभराव के चलते यूपी पुलिस का पेपर नहीं दे पाया युवक, योगी सरकार से की ये मांग UP police recruitment exam mathura youth could not give exam due to heavy waterlogging मथुरा में भारी जलभराव के चलते यूपी पुलिस का पेपर नहीं दे पाया युवक, योगी सरकार से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/8731edf6a370c924d322af995b4d6e961724399453979275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Recruitment Exam Mathura: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. आज 23 अगस्त को परीक्षा का पहला दिन हैं. मथुरा जनपद में भी कई स्कूलों में छात्रों के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं लेकिन पहले ही दिन अभ्यार्थियों पर बारिश कहर बनकर टूटी है. मथुरा में इतनी बारिश हुई कि जगह-जगह पानी भर गया. जिसकी वजह से कई अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए और उनका पेपर छूट गया.
मथुरा में हुई तेज बारिश की वजह से जनपद का बुरा हाल है. शहर के मुख्य बस अड्डे से लेकर तमाम चौराहों और सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से इस जनपद में यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा. इन्हीं में एक अभ्यार्थी जल जमाव के चलते अपना पेपर नहीं दे पाया.
जल-जमाव की वजह से छूटा पेपर
युवक का कहना है कि वो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने आया था. उसने कहा कि मेरी सुबह 10 बजे से पहली पाली में परीक्षा होनी थी. हमारा सेंटर महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मथुरा में पड़ा था. लेकिन, यहां इतना पानी भरा है कि मैं समय से सेंटर नहीं पहुंच पाया. मैं यहां अजनबी हूं. मेरा पेपर भी छूट गया है.
युवक ने कहा कि मथुरा में भूतेश्वर चौराहे से लेकर बस स्टैंड पर इतना पानी भरा है कि उसमें आदमी डूब जाएगा. गोवर्धन चौराहा, चारों तरफ पानी ही पानी है.. पानी इतना है कि गाड़ी डूब गई है. जिसकी वजह से वो अपने परीक्षा केंद्र ही नहीं पहुँच पाए. उसने कहा कि हम योगी सरकार से चाहते हैं कि जिन लोगों का पेपर छूट गया है. उसे दोबारा कराया जाएगा. किसी नई तारीख पर हम पेपर दे सके बस हम यहीं सरकार से गुजारिश करना चाहते हैं.
आपको बता दें यूपी में 60000 सिपाही के पदों के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा हो रही है. ये परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है. इसमें 50 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं. दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन दिया है.
यूपी में अपने बुने जाल में फंसे अखिलेश यादव और मायावती! चुनाव में होगा नुकसान, इस नेता का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)