UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, जानें- पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर?
UP Police Recruitment 2024 Results: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद इसके नतीजे भी जल्द घोषित किए जाने की तैयारी की गई है ताकि छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो सके.
UP Police Constable Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में 60244 रिक्त पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हो रही है. ये परीक्षा पांच दिन 23,24,25, 30 और 31 अगस्त पांच दिन आयोजित की गई है. इस परीक्षा में यूपी समेत भारत के दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है. रोजाना लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा दे रहे हैं.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जा रही इस भर्ती परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ये परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. प्रशासन की ओर से कोई भी धांधली रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के बाद अब सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी है कि कब इसकी घोषणा होगी और कितने नंबर पाने पर छात्र पास माने जाएँगे.
कब आएगा पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
खबर के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद इसके नतीजे भी जल्द घोषित किए जाने की तैयारी की गई है ताकि छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो सके. हालांकि रिज़ल्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई लेकिन माना जा रहा है कि नतीजे इस साल के आखिर में दिसंबर महीने में घोषित किए जा सकते हैं. यूपी पुलिस का रिज़ल्ट जारी होने के बाद आप उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए कट ऑफ क्या होगा इसकी जानकारी भी रिजल्ट के साथ ही घोषित कर कर दी जाएगी. रिज़ल्ट के साथ बोर्ड पुलिस भर्ती परीक्षा का कट ऑफ नंबर भी जारी कर देगा. ये नंबर कितने होंगे इसे लेकर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ये परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के नंबर और दूसरे वजहों पर आधारित होगा. हालांकि परीक्षा में जितनी अभ्यार्थी शामिल हुए हैं उसके हिसाब से इस पर कट ऑफ काफी ज्यादा भी रह सकता है.
इतने रह सकते हैं कट ऑफ मार्क्स
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट कैटगरी वाइज जनरल छात्रों के लिए 188-195 के बीच, ओबीसी के लिए 172-176, एससी- 144-149 और एसटी के लिए 113-116 तक रह सकती है वहीं पुरुष अभ्यार्थी के लिए जनरल में 188-195, ओबीसी के लिए 172-176, एससी के लिए 144-149 और एसटी के लिए 113-116 रहने की संभावना है. महिला अभ्यार्थियों की बात की जाए तो इसमें जनरल कैटगरी के लिए 178-192, ओबीसी के लिए 167-173, एससी के लिए 130-133 और एसटी महिला अभ्यार्थी के लिए 106-114 तक रह सकती है.