UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खाकी वर्दी का ख्वाब संजो बैठे युवाओं के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पदों पर 40 हजार युवाओं की भर्ती (UP Police Recruitment) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत यूपी की सिविल पुलिस (Civil Police), पीएसी (PAC), रेडियो शाखा और फायरमैन (Fireman) समेत तमाम पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी. अगर आप भी पुलिस के विभिन्न पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके ये एक सुनहरा मौका है. 


खबर के मुताबिक जो युवा पुलिस की वर्दी पहनने का सपना संजोकर बैठे हुए हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश में मौका है. यूपी पुलिस के विभिन्न पदों पर 40 हजार युवाओं की भर्ती शुरु हो गई है. इसके तहत सिविल पुलिस में 26210 पदों पर भर्ती होगी, पीएसी में 8540, रेडियो शाखा में 2430, जेल वार्डर के 1582 पदों पर भर्ती होगी. इसके साथ ही फायरमैन के 1007, सिविल पुलिस में दरोगा के 829 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 पदों पर भर्ती होगी. वहीं दूसरी तरफ लिपिक और लेखा वर्ग में उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक के 1157 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुने गए अभ्यर्थियों को जल्द ही उनके स्थानों पर पोस्टिंग दी जा सकती है. 


दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार पदों पर भर्तियों को 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. जिसके तहत अब इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा, और 2023 के अंत तक इन सभी भर्तियों को पूरा कर लिया जाएगा.  इससे पहले 100 दिन के अभियान के तहत 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया है.


 ये भी पढ़ें- Primary Teachers Promotion: यूपी के प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी लेकर आया नया साल, 10 साल बाद होगा प्रमोशन