UP Police Job: यूपी पुलिस में 62,624 पदों के लिए आईं भर्तियां, आवेदन को लेकर आई ये बड़ी अपडेट
Jobs Alert:उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने 62,624 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. UPPBPB ने रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है. बोर्ड ने आवेदन तारीख को लेकर जानकारी दी है.
Sarkari Naukri Alert: पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे हैं युवाओं के लिए खुशखबरी आ चुकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने विभाग ने 62,624 पदों के लिए भर्ती निकाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक या फिर जनवरी के पहले सप्ताह तक शुरु हो सकती है.
इन पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया
प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा एजेंसी के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. चयन के कड़े मापदंडों की वजह से यह प्रक्रिया देरी से शुरू होने जा रही है. प्रदेश सरकार ने कांस्टेबल के 52699 पदों के साथ जेल वार्डर के 2833, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संवर्ग के 545, कम्प्युटर ऑपरेटर के 872, कम्प्युटर प्रोग्रामर के 55 औऱ कुशल खिलाड़ी कोटा से 521 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. भर्ती कराने की जिम्मेदारी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सौंपी गई है.
एमटीएस से भरे जाएंगे 1773 पद
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दी ये सलाह
यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड नई भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे यूपी पुलिस विभाग में भर्ती की जानकारी को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अभ्यर्थी भर्ती की पत्रता संबंधित अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
SSC ने एमटीएस की पोस्ट पर निकाली वेकैंसी
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार के लिए (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2023 के तहत 1773 पदों पर भर्ती होगी. एमटीएस के 1377 और हवलदार के 396 पद इसमें शामिल हैं. रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 तथा कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती का दायित्व पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपा है.