Amethi News: अमेठी में लाश को 3 दिनों तक घर पर रखकर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उप निरीक्षक सुरेश चंद्र की तहरीर पर संग्रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है., जिसमें 7 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है दर्ज. 


जिसमें पुलिस प्रशासन को गुमराह करने और घनी बस्ती में तीन दिनों तक लाश रखकर पब्लिक न्यूसेंस फैलाने, अपनी व्यक्तिगत और अनुचित मांग और लाभ के उद्देश्य से प्रदर्शन करने, पुलिस प्रशासन को भद्दी भद्दी गालियां देने और पुलिस से अभद्रता और बदतमीजी करने के आरोप में उपर्युक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 


पोस्टमार्ट के बाद भी शव को घर पर रखकर प्रदर्शन 


बीते 30 जून 2024 को संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे भुलई निवासी कंचन सिंह की अपने ही घर पर मृत्यु हुई थी, जिसमें परिजनों ने पड़ोस के ही कुछ लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. इसके बावजूद परिजन पोस्टमार्टम के उपरांत लाश को घर पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं थे. 


तीन दिनों तक नहीं किए अंतिम संस्कार 


अमेठी के संग्रामपुर इलाके में एक व्यक्ति की मौत के 60 घंटे बाद भी उसके परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं किए. परिजन तीन दिनों तक शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे थे. क्योंकि परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस उनको समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह नहीं माने. जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम में मौत कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिजन नहीं माने और प्रदर्शन करते रहे और पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


पुलिस ने की समझाने की कोशिश


पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कराई गई है. पोस्टमार्टम भी करवाया गया है. इसके बावजूद परिजन तीन दिनों तक शव को घर में रखकर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान पुलिस समझाती रही. ऐसे में पूरे गांव में फोर्स तैनात है. इसके बावजूद परिजन नहीं माने, जिसके बाद एक्शन लिया गया है.


ये भी पढ़ें: यूपी में महिला की मौत के बाद शव से चुराए थे जेवर, अब जांच में पुलसकर्मी पाए गए दोषी