UP Police Action: योगी राज में पिछले 6 सालों में कितने एनकाउंटर हुए? यूपी पुलिस ने खुद जारी किए आंकड़े
UP Police: एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 20 मार्च 2017 से अब तक 10713 पुलिस कार्रवाई की गई हैं. साथ ही 23,032 लोग गिरफ्तार किए गए. पुलिस कार्रवाई के दौरान करीब 4900 आरोपी घायल हुए हैं.

UP News: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में शामिल शूटर उस्मान को पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया. शूटर उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाई थी. इसके साथ ही उस्मान ने सुरक्षा में लगे सरकारी गनर को भी गोली मारी थी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि उस्मान से मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी नरेंद्र घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है. शूटर उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने 2017 से अब तक हुई विभिन्न कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2017 से अब तक 10713 पुलिस कार्रवाई की गई हैं. साथ ही 23,032 लोग गिरफ्तार किये गए. पुलिस कार्रवाई के दौरान करीब 4900 आरोपी घायल हुए हैं जबकि करीब 178 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए. इसमें प्रयागराज कांड में एनकाउंटर किये गए 2 लोग शामिल हैं. इन कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों को भी अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी है. पुलिस कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में करीब 1,425 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 15 शहीद हुए हैं.
पुलिस और एसटीएफ की 15 टीमें गिरफ्तारी में लगी
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की 15 से अधिक टीम लगी हुई हैं. उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे और लगातार गवाही दे रहे थे. कोई बक्शा नही जाएगा, चाहे कितने रसूख का हो. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारी पहली कोशिश गिरफ्तार करने की होती है, लेकिन अगर कोई हमला कर दे तो सेल्फ डिफेंस में जवाब देना पड़ता है.
पुलिस की गोली से घायल उस्मान को अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, उस पर 50 हज़ार रुपये का इनाम था. उस्मान के पास से एक अवैध 32 बोर का असलहा और कारतूस मिले हैं. एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में हुए उमेश पाल के जघन्य हत्याकांड में 6 नामजद के साथ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

