Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन में कालपी कोतवाली क्षेत्र में बीती रात मर्डर की फर्जी सूचना पर पुलिस हलकान रही. इलाके में मर्डर की सूचना से जहां खौफ छाया रहा. वहीं हत्या की जानकारी पर पहुंची पुलिस खेतों से लेकर जंगलों में देर रात तक सबूत के लिए खाक छानती रही. फिलहाल तकरीबन 2 घंटे बाद पुलिस को जानकारी हुई कि किसी अराजक तत्व ने पुलिस को गुमराह कर फर्जी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के अनुसार पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के काशीखेड़ा का है. यहां पर बीती रात एक युवक के द्वारा मर्डर की सूचना दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंची और उस लाश की तलाश में घूमती रही जो हकीकत में थी ही नहीं. मर्डर की तलाश में लगी पुलिस 2 घंटे तक इलाके में छानबीन कर लाश की तलाश करती नजर आई.


फर्जी सूचना से परेशान रही पुलिस


बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी समेत पुलिस वाले ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पुलिस को एक भी सबूत हाथ नहीं लगे. करीब 2 घंटे तक पुलिस हलकान रही, फिर बाद में उस युवक (कल्लू) की गिरफ्तारी कर ली गई, जिसने यह फर्जी सूचना इलाके में फैलाई थी. 


फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार


वहीं क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए पुलिस को खेत पर लड़की की गर्दन काटने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई सबूत नहीं मिले. जांच पड़ताल के बाद सूचना फर्जी पाई गई. फर्जी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ेंः 
Agra: दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग